|
जमाकरने की अंतिम तिथि का विस्तार
भारतीय रिज़र्व बैंक, पणजी क्षे. का., गोवा में विभिन्न ग्रेड के अधिकारियों के लिए तत्काल 94 - 105 वर्ग मीटर 105-116 वर्ग मीटर और 131-145 वर्ग मीटर की सीमा का कालीन क्षेत्र (बालकनी / सोने की छत, सीढ़ी, लिफ्ट, लिफ्ट / सीढ़ी लॉबी, सामान्य मार्ग, सर्विस शाफ्ट आदि को छोड़कर) 20 आवासीय अपार्टमेंट पट्टे पर चाहिए। फ्लैट पणजी के पाट्टो स्थित कार्यालय से 7 से 8 किमी दूर और उसके आसपास स्थित होने चाहिए। सभी अपार्टमेंट में न्यूनतम 2 बीएचके आवास होना चाहिए। जिस परिसर में अपार्टमेंट स्थित हैं, उसमें प्रति फ्लैट कम से कम एक कवर्ड कार-पार्किंग होनी चाहिए।
लीज/लीव और लाइसेंस के आधार पर फ्लैट देने के लिए हाउसिंग सोसाइटीज/बिल्डरों/कॉर्पोरेट ग्राहकों/मालिकों (वैध पंजीकरण और उचित आवश्यक दस्तावेजों के साथ) से प्रस्ताव आमंत्रित किए जाते हैं। लीज/लीव और लाइसेंस के आधार पर, हाउसिंग सोसाइटीज/बिल्डरों/कॉर्पोरेट ग्राहकों/मालिकों द्वारा एक ही स्थान पर/एक परिसर में अधिमानतः समान/आस-पास की इमारतों में थोक में फ्लैट देने के लिए प्राप्त प्रस्तावों को व्यक्तिगत मालिक एकल फ्लैट की पेशकश से प्राप्त प्रस्तावों के बजाए प्राथमिकता दी जाएगी।
प्रस्ताव देने वाली पार्टी के बावजूद, "लीज/लीव एंड लाइसेंस एग्रीमेंट" केवल भारतीय रिज़र्व बैंक (लाइसेंसधारक) और फ्लैट के वैध मालिक (लाइसेंसधारी) के बीच ही किया जाएगा। पट्टे की प्रारंभिक अवधि 3 साल के लिए होगी जिसे आपसी सहमति से समान नियमों और शर्तों पर 2 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है लेकिन मासिक किराए में उचित वृद्धि के साथ। लाइसेंसकर्ता और लाइसेंसधारी 9 महीने की अवधि बीतने के बाद 60 दिन का नोटिस देकर करार को समाप्त कर सकते हैं। समझौते को उप-रजिस्ट्रार के साथ पंजीकृत किया जाना चाहिए और इसका शुल्क दोनों पक्षों द्वारा समान रूप से वहन किया जाएगा। तय किया गया लीज किराया शुरू में 3 साल की लॉक-इन अवधि के लिए तय किया जाएगा।
यदि प्रस्ताव कॉर्पोरेट ग्राहकों (दलालों) के माध्यम से प्राप्त होते हैं, तो उन्हें प्रस्ताव देने से लेकर परिसर/फ्लैट के निरीक्षण से लेकर लाइसेंसकर्ता पंजीकरण के साथ करार में प्रवेश करने तक की पूरी प्रक्रिया के दौरान लाइसेंसधारी को सभी मानक सेवाएं प्रदान करनी होंगी। समझौते के पट्टा करार की अवधि के दौरान लाइसेंसधारी और लाइसेंसकर्ता के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए लाइसेंसधारी को चाबियाँ सौंपनी होंगी । भारतीय रिज़र्व बैंक को ऐसी सेवाएँ देने के लिए ब्रोकरेज का भुगतान कॉर्पोरेट ग्राहकों को पट्टे पर लिए गए फ्लैटों के अधिकतम एक महीने के किराये तक सीमित किया जाएगा।
इच्छुक पार्टियां हमारी आवश्यकता के अनुसार फ्लैटों का विवरण बताते हुए अपना प्रस्ताव अपनी संपत्ति की तस्वीरों के साथ ई-मेल आईडी estatepanaji@rbi.org.in पर भेज सकती हैं या इसकी भौतिक प्रतियां क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिजर्व बैंक, पणजी क्षेत्रीय कार्यालय, 7वीं मंजिल, गेरा इम्पेरियम 2, पट्टो, पणजी, गोवा – 403001 30 नवंबर, 2023 अपराह्न 3.00 बजे तक विषय 'लीज/लीव और लाइसेंस के आधार पर आवासीय फ्लैट लेने के लिए प्रस्तावों का निमंत्रण' होना चाहिए, को जमा कर सकती हैं।
बैंक बिना कोई कारण बताए प्रस्ताव/प्रस्तावों को स्वीकार या अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।
हस्ताक्षर
क्षेत्रीय निदेशक
आरबीआई, पणजी |