ई-निविदा इवेंट सं.: आरबीआई/केंद्रीय कार्यालय/डीबीएस/7/22-23/ईटी/647
कृपया आरबीआई वेबसाइट (www.rbi.org.in) और एमएसटीसी पोर्टल (www.mstcecommerce.com) के "निविदाएँ" लिंक के तहत 14 फरवरी 2023 को जारी किए गए उपर्युक्त ई-निविदा संख्या आरबीआई/केंद्रीय कार्यालय/डीबीएस/7/22-23/ईटी/647 का संदर्भ ग्रहण करें।
2. यह सूचित किया जाता है कि, उपर्युक्त निविदा निरस्त कर दी गई है। जिन फर्मों ने उपर्युक्त निविदा के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक में को बयाना राशि जमा की थी, वह राशि उन्हें जल्द ही लौटा दी जाएगी।
पर्यवेक्षण विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक