Click here to Visit the RBI’s new website

निविदा



भारतीय रिज़र्व बैंक, कानपुर के मुख्य कार्यालय भवन हेतु मल्टी ज़ोन (12 ज़ोन) डी एफ एम डी (डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर, कैमरा सहित) की आपूर्ति, संस्थापन, निरीक्षण एवं कार्य आरंभ का कार्य करने हेतु

ई-निविदा रद्द करने हेतु

प्रस्तुत करने हेतु समय विस्तार दिनांक 15 मई 2020

प्रस्तुत करने हेतु समय विस्तार दिनांक 17 अप्रैल 2020

प्रस्तुत करने हेतु समय विस्तार दिनांक 27 मार्च 2020

A कार्य :

“भारतीय रिज़र्व बैंक, कानपुर के मुख्य कार्यालय भवन हेतु मल्टी ज़ोन (12 ज़ोन) डी एफ एम डी (डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर, कैमरा सहित) की आपूर्ति, संस्थापन, निरीक्षण एवं कार्य आरंभ” का कार्य करने हेतु ई-निविदा दो भागों (भाग I और भाग II) में आमंत्रित करता है। उक्त कार्य की अनुमानित लागत रु 9.40 लाख है।

B पात्रता मानदंड: भाग I में यथावर्णित मानदंडों को पूरा करना होगा।

C महत्वपूर्ण जानकारी

a. ई- निविदा संख्या RBI/KANPUR/ESTATE/210/19-20/ET/408
b. कार्य की अनुमानित लागत रु. 9.40 लाख
c. बोली जमानत राशि / ईएमडी रु. 18,800/- (रूपय अठारह हजार आठ सौ मात्र) की राशि
d. निविदा की लागत शून्य
e. निविदा की बोली जमानत राशि/ ईएमडी/ लागत का भुगतान एनईएफटी/ आरटीजीएस के माध्यम से किया जाएगा।
खाताधारक नाम : भारतीय रिजर्व बैंक कानपुर
खाते का प्रकार : चालू खाता
खाता सं. : 186003001
आईएफएससी : RBIS0KNPA01
(कृपया 0 को ‘शून्‍य‘ पढ़ा जाए)
रु. 18,800/- की बयाना जमा राशि का भुगतान एनईएफटी / आरटीजीएस / डिमांड ड्राफ्ट, जो भारतीय रिज़र्व बैंक, कानपुर के पक्ष में देय होगा, के माध्यम से किया जाएगा जो भारतीय रिज़र्व बैंक, कानपुर के मुख्य कार्यालय भवन हेतु डी एफ एम डी (डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर) की आपूर्ति, संस्थापन, निरीक्षण एवं कार्य आरंभ के कार्य हेतु होगा।
f. लिखित प्रश्नों और बैठक के दौरान अन्‍य मौखिक प्रश्नों, यदि कोई हों, को स्पष्ट करने हेतु बोली पूर्व बैठक आयोजित करने की तारीख तारीख : 25 मार्च, 2020
समय: पूर्वाह्न 11:00 बजे
स्‍थान : भारतीय रिज़र्व बैंक, कानपुर
g. किस तारीख तक लिखित प्रश्नों और बैठक के दौरान अन्‍य मौखिक प्रश्नों, यदि कोई हों, के माध्यम से उठाये गए सभी मुद्दों को संपदा विभाग द्वारा लिखित में स्पष्ट किया जाएगा और भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाएगा। तारीख : 25 मार्च, 2020
स्‍थान : भारतीय रिज़र्व बैंक, कानपुर
h. ई-निविदा प्रस्‍तुत करने की अंतिम तारीख और समय 01 अप्रैल, 2020 को अपराह्न 1:00 बजे तक
i. निविदा के भाग-I के खुलने की तारीख और समय 01 अप्रैल, 2020 को अपराह्न 3:00 बजे
j. निविदा के भाग-II के खुलने की तारीख और समय ई-मेल द्वारा अलग से सूचित किया जाएगा।
k. कार्य प्रारंभ करने की तारीख कार्यादेश जारी होने के 10 वें दिन से।
l. कार्य पूरा करने की अवधि कार्यादेश जारी होने के 10 वें दिन से दो माह के भीतर।
m. प्रतिधारण राशि / प्रतिभूति जमा राशि अनुबंध राशि के 10% राशि (सिस्टम की कुल पूंजी लागत सहित एवं पुराने सिस्टम के बायबैक रहित) की परफॉर्मेंस बैंक गारंटी (जिसकी वैधता 04 साल है) जमा करनी होगी।
n. परिनिर्धारित हर्जाना
(समय पर कार्य पूरा न करने पर दंड)
निर्धारित अवधि के बाद प्रति सप्ताह देरी के हिसाब से उद्धृत राशि का 0.25% का परिनिर्धारित हर्जाना लगाया जाएगा जो कि संविदा राशि के 10 प्रतिशत की ऊपरी सीमा के अधीन होगा।
o. निविदा की वैधता भाग I के खोलने की तिथि से 90 दिन
p. इस संबंध में उत्पन्न सभी विवाद क्षेत्राधिकार के अधीन होंगे। कानपुर
q. निविदा / बोली प्रेषित करने का पता क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक, संपदा विभाग, महात्‍मा गांधी मार्ग, द मॉल, कानपुर-208001
r. इस निविदा के संबंध में पत्राचार हेतु संपर्क आईडी और पता ई-मेल: estatekanpur@rbi.org.in
भारतीय रिज़र्व बैंक, संपदा विभाग, महात्‍मा गांधी मार्ग, द मॉल, कानपुर-208001

यह ई-निविदा आमंत्रण सूचना (एनआईटी) निविदा का अभिन्‍न हिस्‍सा है। अतः, निविदाकारों द्वारा इस पर हस्‍ताक्षर किए जाएंगे और निविदा के साथ प्रस्तुत किया जाएगा।

क्षेत्रीय निदेशक
भारतीय रिज़र्व बैंक
कानपुर


2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष