|
जमा करने की अंतिम तिथि का विस्तार
निर्गम विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, चेन्नै 1 अप्रैल 2026 से 31 मार्च 2027 तक की एक वर्ष की अवधि के लिए सीवीपीएस में उपयोग किए जाने वाले कोटों की धुलाई और इस्त्री के लिए प्रतिष्ठित और अनुभवी ठेकेदारों से, सीलबंद निविदाएँ आमंत्रित करता है। निविदा दस्तावेज़ में उल्लिखित निबंधन और शर्तों, योग्यता मानदंडों के अनुसार तथा ऐसी सूचना से संबंधित अन्य निबंधन और शर्तों के अनुसार सीलबंद आवेदन और कोटेशन आमंत्रित किए जा रहे हैं। ठेकेदार हमारे वेबसाइट www.rbi.org.in के "निविदाएं" खंड के तहत निविदा दस्तावेज़ डाउनलोड कर सकते हैं।
निर्धारित प्रारूप में निविदा फॉर्म/फॉर्म्स, जिनमें राशि (जीएसटी छोड़कर) स्पष्ट रूप से भरी गई हो, एक सीलबंद लिफ़ाफ़े में जमा किए जा सकते हैं, जिस पर शीर्षक लिखा हो "सीवीपीएस में उपयोग किए जाने वाले कोटों की धुलाई और इस्त्री के लिए टेंडर" और जिसे महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक, निर्गम विभाग, चेन्नै – 600 001 को संबोधित किया गया हो। यह सीलबंद लिफाफा कार्यालय में 24 दिसंबर 2025 को दोपहर 14:00 बजे तक प्राप्त होना चाहिए। पात्रता मानदंड दस्तावेज़ युक्त सीलबंद लिफाफे को 24 दिसंबर 2025 को 15:00 बजे खोला जाएगा। इसके बाद, मूल्य बोलियों के खोलने की तिथि योग्य विक्रेताओं को अलग से सूचित की जाएगी।
निविदा से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए, कृपया निर्गम विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, चेन्नै से संपर्क करें। संपर्क टेलीफोन नंबर: 044-2539 9058 / 044-2539 9918।
बैंक के पास, प्राप्त किसी भी एक या सभी निविदाओं को बिना किसी कारण बताए अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित है।
क्षेत्रीय निदेशक
भारतीय रिज़र्व बैंक
चेन्नै
दिनांक: 26 नवंबर 2025 |