|
जमा करने की अंतिम तिथि का विस्तार बोली-पूर्व बैठक का कार्यवृत्त
ई-टेंडर आईडी - आरबीआई/डीएसआईएम-केंद्रीय कार्यालय विभाग/अन्य/5/25-26/ईटी/582
भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) सीआईएमएस के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक के डेटा केंद्रों में नई आईटी अवसंरचना की खरीद करना चाहता है। इस परियोजना के व्यापक दायरे में शामिल हैं:
सीआईएमएस- भारतीय रिज़र्व बैंक के डेटा केंद्रों में नए आईटी बुनियादी ढांचे की आपूर्ति, स्थापना, प्रवासन, संचालन और रखरखाव
उपर्युक्त परियोजना के लिए, बैंक ई-निविदा मार्ग के माध्यम से सिस्टम इंटीग्रेटर के चयन के लिए बोलियां आमंत्रित करता है। परियोजना के लिए आरएफपी दस्तावेज एमएसटीसी लिमिटेड की वेबसाइट पर होस्ट किया गया है।
इस निविदा के संबंध में कोई भी संशोधन/शुद्धिपत्र/स्पष्टीकरण केवल बैंक की वेबसाइट/एमएसटीसी ई-पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा और समाचार पत्र में प्रकाशित नहीं किया जाएगा। बोलीदाताओं को किसी भी संशोधन/शुद्धिपत्र/स्पष्टीकरण/परिशिष्ट के लिए नियमित रूप से उपरोक्त वेबसाइट/ई-पोर्टल की जांच करनी चाहिए और उसके सत्यापन के बाद बोली जमा करनी चाहिए। बैंक किसी भी या सभी प्रस्तावों को बिना कोई कारण बताए अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।
बोलीदाता द्वारा किए जाने वाले चरण:
बोलीदाता को एमएसटीसी वेबसाइट (https://www.mstcecommerce.com/eprocn/index.jsp) पर खुद को पंजीकृत करना होगा। विक्रेता पंजीकरण मैनुअल एमएसटीसी वेबसाइट पर उपलब्ध है। बोलीदाता के पास हस्ताक्षर और एन्क्रिप्शन अधिकारों के साथ वैध डिजिटल प्रमाणपत्र होना चाहिए। बोलीदाताओं से अनुरोध है कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके पास पहले से ही यह सुनिश्चित हो। बोली लगाने के उद्देश्य के लिए किसी भी सहायता के लिए, बोलीदाता सीधे एमएसटीसी ई-प्रोक्योरमेंट टीम से संपर्क कर सकता है (श्री तन्मय सरकार, उप प्रबंधक, एमएसटीसी, +91-8349894664/022-22872011)।
क. सफल पंजीकरण के बाद, बोलीदाता ई-निविदा आईडी - आरबीआई/डीएसएम-केंद्रीय कार्यालय विभाग/अन्य/5/25-26/ईटी/582 के तहत आरएफपी दस्तावेज और संबंधित अनुलग्नकों तक पहुंच सकता है।
ख. बोलीदाता उपर्युक्त एमएसटीसी पोर्टल पर अपनी संबंधित तकनीकी और वाणिज्यिक बोलियां अपलोड कर सकते हैं। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि बोलीदाता केवल अपनी बोलियों को देख और एक्सेस कर सकेंगे।
ग. एमएसटीसी वेबसाइट पर बोलियां जमा करने की अंतिम तिथि 19 दिसंबर, 2025, 15:00 बजे आईएसटी है।
प्रभारी परामर्शदाता
सांख्यिकी और सूचना प्रबंध विभाग
भारतीय रिज़र्व बैंक |