कृपया उपरोक्त कार्य के लिए 29 मई, 2025 को एमएसटीसी वेबसाइट https://www.mstcecommerce.com/eprocn पर आमंत्रित निविदा सूचना कार्यक्रम संख्या RBI/Chennai Regional office/Estate/11/25-26/ET/144 [Replcemnt of Ducted ACs-CVPS-2] देखें।
इस संबंध में, यह सूचित किया जाता है कि बोली करने अंतिम तिथि 08 जुलाई 2025 को 11:00 घंटे तक बढ़ा दी गई है। निविदा की तकनीकी-वाणिज्यिक बोली (भाग-I) 08 जुलाई 2025 को 14:30 घंटे खोली जाएगी। निविदा की मूल्य-बोली (भाग II) भी उसी दिन खोली जाएगी अथवा मूल्य-बोली (भाग II) किसी बाद की तारीख को खोली जाएगी, जिसकी सूचना बोलीदाताओं को दी जाएगी।
कृपया ध्यान दें कि इस निविदा को जमा करने के लिए कोई और विस्तार नहीं दिया जाएगा। निविदा में उल्लिखित अन्य सभी नियम एवं शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी।
क्षेत्रीय निदेशक भारतीय रिज़र्व बैंक चेन्नै
दिनांक: 30-06-2025