निविदा रद्द करना
निविदा/कार्यक्रम संख्या: RBI/Kanpur Regional Office/Others/1/25-26/ET/104 [Publication of advertisement]
सूचनीय है कि उपरोक्त दिनांकित 19 मई 2025 की ई-निविदा के लिए एमएसटीसी पोर्टल पर मूल्य बोली प्रस्तुत करने हेतु अंतिम तिथि को 30 जून 2025 अपराहन 02:30 बजे से बढ़ाकर 07 जुलाई 2025 अपराहन 02:30 बजे तक कर दिया गया है।
2. अब ई-निविदा 07 जुलाई 2025 को अपराहन 03:30 बजे खोली जाएगी।
3. निविदा की अन्य शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी।
4. जिन फर्मों/कंपनियों ने 19 मई 2025 के नोटिस के अनुसार पहले ही बोलियाँ प्रस्तुत कर दी हैं, उन्हें पुनः प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है।
क्षेत्रीय निदेशक भारतीय रिज़र्व बैंक कानपुर