|
निविदा रद्द करना
शुद्धिपत्र – दिनांक 26 जून 2025
शुद्धिपत्र – दिनांक 19 जून 2025
ई-निविदा संख्या: आरबीआई भुवनेश्वर/क्षेत्रीय कार्यालय/संपदा/3/25-26/ET/140
उपर्युक्त ई-निविदा हेतु निविदा के कुछ खंडों पर चर्चा करने और इच्छुक वेंडर/ बोलीकर्ताओं द्वारा उठाए गए प्रश्न, यदि कोई हो, को स्पष्ट करने हेतु बोली पूर्व बैठक 06 जून, 2025 पूर्वाह्न 11:00 बजे संपदा विभाग, दूसरी मंजिल, भारतीय रिज़र्व बैंक, भुवनेश्वर में आयोजित की गई थी। बैठक में निम्नलिखित व्यक्तियों ने भाग लिया:
| बैंक के प्रतिनिधि |
बोलीकर्ताओं के प्रतिनिधि |
i. श्री प्रेम शंकर कोनापाला, सहायक महाप्रबंधक
ii. श्री सुभाष गोविंद पवार, प्रबंधक (तक-वि)
iii. श्री सुभ्र सौरभ राउत, सहायक प्रबंधक
iv. श्री गुरु चरण बेहेरा, जेई (तक-वि)
v. श्री क्षिरोद कुमार राउत, सहायक |
i. श्री सुशान्त कुमार स्वैन, एन्वायरोटेक |
2. एक बोलीदाता कैप्शन बैठक में भाग लिया। तथापि, उक्त बैठक में बोलीदाता द्वारा कोई प्रश्न नहीं उठाए गए हैं।
3. इसके अलावा, बोलीदाता को सलाह दी गई थी कि वे एमएसटीसी (संस्करण 3) पर सावधानीपूर्वक बोली लगाएं और यह सुनिश्चित करें कि यह एमएसटीसी पोर्टल (संस्करण 3)/वेबसाइट पर पंजीकृत है। बोलीदाता को एमएसटीसी सहायता व्यक्तियों और संपदा विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय करने के लिए कहा गया था यदि वह ई-निविदा के लिए बोली लगाते समय किसी भी मुद्दे का सामना करता है I
4. बोली दस्तावेज के सभी नियम और शर्तें और विनिर्देश समान रहेंगे।
भारतीय रिज़र्व बैंक
भुवनेश्वर
|