Click here to Visit the RBI’s new website

BBBPLogo

निविदा



ध्यान दे : सुव्यवस्थित प्रिंट आउट के लिए कृपया (210.00 kb ) वर्शन अपनी मशीन पर डाउनलोड करें और फिर अपने पाठ को मुद्रित करने के लिए संबंधित साफ्टवेयर प्रयोग करें
शुद्धिपत्र सह बोली-पूर्व बैठक के कार्यवृत्त - भारतीय रिजर्व बैंक, जयपुर की औषधालयों द्वारा जारी क्रेडिट स्लिप के आधार पर बैंक औषधालयों को तथा सेवानिवृत्त/सेवारत कर्मचारियों/पात्र आश्रितों को घर-द्वार पर औषधियों की आपूर्ति के लिए

ई-निविदा संख्या: RBI/Jaipur Regional office/HRMD/1/25-26/ET/103

उपर्युक्त निविदा के लिए ‘पूर्व-बोली बैठक’ निर्धारित समय के अनुसार 30 मई, 2025 को प्रातः 11:30 बजे, सम्मेलन कक्ष, तीसरी मंजिल, भारतीय रिज़र्व बैंक, जयपुर में आयोजित की गई। पूर्व-बोली बैठक के दौरान बैंक के निम्नलिखित कर्मचारी और संभावित बोलीदाताओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे:

क्रम संख्या आरबीआई अधिकारियों के नाम और पदनाम
1. श्री लाल सिंह भाटी, उप महाप्रबंधक, मानव संसाधन प्रबंध विभाग
2. श्री रोहित शर्मा, मैनेजर, निर्गम विभाग
3. श्री कपिल कांत सैनी, प्रबंधक, केंद्रीय स्थापना अनुभाग
4. श्री आकाश तिवारी, सहायक प्रबंधक, केंद्रीय स्थापना अनुभाग

क्रम संख्या संभावित बोलीदाताओं का नाम फर्म/कंपनी का नाम
1. श्री प्रथी शाह मेसर्स मेड कार्ट फार्मेसी प्राइवेट लिमिटेड, गुजरात
2. श्री शाकिर अली मेसर्स अपोलो फार्मेसीज, जयपुर
3. श्री रानीश अजमेरा मेसर्स लाइफ सेवर, जयपुर
4. श्री आशीष खंडेलवाल मेसर्स आदिनाथ सोना मेडिकल्स, जयपुर
5. श्री दिनेश वी. गढ़वी मेसर्स मार्स रेमेडीज, गुजरात
6. श्री विष्णु चंद गुप्ता मेसर्स हेल्थकेयर मेडिकल एंड प्रोविजन स्टोर, जयपुर

प्रबंधक, केंद्रीय स्थापना अनुभाग ने प्रतिभागियों का स्वागत किया और उप महाप्रबंधक, मानव संसाधन प्रबंध विभाग ने निविदा में उल्लिखित कार्य के संपूर्ण दायरे का अवलोकन प्रदान किया। बोली-पूर्व बैठक के दौरान निम्नलिखित प्रश्न/मुद्दे पर चर्चा/उठाए गए की गई। इनमें से प्रत्येक प्रश्न/मुद्दे के संबंध में बैंक द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण इस प्रकार हैं:

क्रम संख्या. प्रश्न उत्तर/ स्पष्टीकरण
1. क्या इस निविदा में आवेदन करने के लिए सभी निर्दिष्ट प्रपत्र (फॉर्म 20, 20-बी, 21, 21-बी और 21-सी) आवश्यक हैं? जैसा कि निविदा दस्तावेज में उल्लेख किया गया है, बोलीदाता के पास निविदा में उल्लिखित कार्य करने के लिए आवश्यक सभी फॉर्म, लाइसेंस और मंजूरी होनी चाहिए।
2. क्या एक क्रेडिट स्लिप के लिए राशि की कोई ऊपरी सीमा है? नहीं, कोई ऊपरी सीमा नहीं है।
3. क्या निविदा में आवेदन करने के लिए बैंकर का सॉल्वेंसी सर्टिफिकेट अनिवार्य है? हां।
4. क्या दवाओं की कोई नकारात्मक सूची है? क्रेडिट स्लिप के अनुसार बैंक के चिकित्सा सलाहकार द्वारा निर्धारित सभी दवाएं आपूर्तिकर्ता द्वारा वितरित की जानी आवश्यक हैं।
5. क्या निविदा आवेदन के लिए कोई दस्तावेज हार्ड कॉपी में प्रस्तुत करना आवश्यक है? जैसा कि निविदा दस्तावेज में उल्लेख किया गया है, बोलीदाता को दस्तावेज केवल एमएसटीसी पोर्टल पर अपलोड करना आवश्यक है।

3. बैठक धन्यवाद प्रस्ताव के साथ 13:00 बजे संपन्न हुई।

कृपया ध्यान दें:

(i) यह दस्तावेज (बोली-पूर्व बैठक का विवरण) निविदा का एक भाग होगा;

(ii) बोली दस्तावेज के शेष नियम और शर्तें तथा विनिर्देश अपरिवर्तित रहेंगे;

(iii) उपरोक्त संशोधन/स्पष्टीकरण सभी इच्छुक बोलीदाताओं की जानकारी के लिए जारी किए गए हैं;

(iv) फर्म द्वारा प्रस्तुत बोली निविदा दस्तावेज तथा ऊपर दिए गए संशोधनों/स्पष्टीकरणों के अनुरूप माना जाएगा।

शुद्धिपत्र

कृपया भारतीय रिजर्व बैंक, जयपुर की औषधालयों द्वारा जारी क्रेडिट स्लिप के आधार पर बैंक औषधालयों को तथा सेवानिवृत्त/सेवारत कर्मचारियों/पात्र आश्रितों को घर-द्वार पर औषधियों की आपूर्ति के लिए ई-निविदा की सूचना को देखें। (RBI/Jaipur Regional office/HRMD/1/25-26/ET/103)

2. उपरोक्त के मद्देनजर, बैंकों की वेबसाइट और एमएसटीसी पोर्टल पर अपलोड किए गए निविदा दस्तावेज में उपरोक्त ई-टेंडर पर निम्नलिखित परिवर्तन किया गया है:

क्रम संख्या निविदा मद/खण्ड मौजूदा विनिर्देश संशोधित विनिर्देश
1. पृष्ठ संख्या 12 - खंड V का बिंदु संख्या 3 (a)
पृष्ठ संख्या 40 - अनुलग्नक X,
निष्पादन बैंक गारंटी (पीबीजी) निविदा मूल्य का 10% होगी। निष्पादन बैंक गारंटी (पीबीजी) निविदा मूल्य का 5% होगी।
2. पृष्ठ संख्या 23 - अनुलग्नक I, निष्पादन बैंक गारंटी (पीबीजी) का मूल्य 33,00,000/- रुपये (तैंतीस लाख रुपये मात्र) है। निष्पादन बैंक गारंटी (पीबीजी) का मूल्य 16,50,000/- रुपये (सोलह लाख पचास हजार रुपये मात्र) है।

3. उपरोक्त शुद्धिपत्र सभी इच्छुक बोलीदाताओं की जानकारी के लिए जारी किया गया है।

4. निविदा दस्तावेज के अन्य नियम, शर्तें और विनिर्देश समान बने रहेंगे।

5. इसके अलावा, भविष्य में ऐसे किसी भी संचार के लिए RBI वेबसाइट या MSTC वेबसाइट देखें।

क्षेत्रीय निदेशक
भारतीय रिजर्व बैंक
जयपुर


2025
2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष