ध्यान दे : सुव्यवस्थित प्रिंट आउट के लिए कृपया (263.00 kb ) वर्शन अपनी मशीन पर डाउनलोड करें और फिर अपने पाठ को मुद्रित करने के लिए संबंधित साफ्टवेयर प्रयोग करें |
ई-निविदा संख्या: आरबीआई/कोच्चि क्षेत्रीय कार्यालय/संपदा/3/25-26/ईटी/105
आरबीआई वेबसाइट और एमएसटीसी पोर्टल पर प्रकाशित निविदा आमंत्रण सूचना के अनुसार, उपर्युक्त कार्य के लिए बोली-पूर्व बैठक 21 मई, 2025 को 15:00 बजे कार्यालय भवन में आयोजित की गई थी।
2. बैठक में भाग लेने वाले बैंक के अधिकारियों/बोलीदाताओं के प्रतिनिधियों की सूची
बैंक अधिकारी |
फर्म/ भावी निविदाकर्ता और उनके प्रतिनिधि |
1. श्रीमती गोपिका एस वी, कनिष्ठ अभियंता (सिविल) |
1. श्री सचू, मेसर्स इंजीनियर्स एसोसिएट्स के लिए |
3. प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गए प्रश्न और बैंक द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण नीचे सारणीबद्ध हैं:
क्रम सं. |
फर्म से प्रश्न/बयान |
बैंक की ओर से उत्तर/ स्पष्टीकरण यदि कोई हो |
1 |
प्रतिनिधि ने कोई बड़ी पूछताछ नहीं की। प्रतिनिधि ने बैंक अधिकारी के साथ साइट का दौरा किया। |
कृपया ध्यान दें:
i) यह दस्तावेज़ (बोली-पूर्व बैठक के मिनट) निविदा का एक हिस्सा होगा।
ii) बोली दस्तावेज़ के नियम और शर्तें तथा विनिर्देश समान बने रहेंगे।
iii) उपरोक्त संशोधन/स्पष्टीकरण सभी इच्छुक बोलीदाताओं की जानकारी के लिए जारी किए गए हैं।
iv) बोलीदाताओं को मात्रा की अनुसूची में प्रत्येक आइटम के लिए लागू जीएसटी को छोड़कर कीमतें उद्धृत करनी होंगी।
मुख्य महाप्रबंधक, कोच्ची
22 मई, 2025 |
|