निविदा रद्द करना
ई-निविदा सं. RBI/PD-Central Office Department/Others/1/25-26/ET/7
भारतीय रिज़र्व बैंक, परिसर विभाग, केंद्रीय कार्यालय, मुंबई ने 20 मार्च 2025 को आरबीआई वेबसाइट और एमएसटीसी पोर्टल के माध्यम से बैंक के केंद्रीय कार्यालय भवन, फोर्ट, मुंबई में खिड़की के शीशे वाले शटर और प्रवेश द्वार के फ्रेमलेस ग्लास अग्रभाग की आवधिक सफाई के लिए वार्षिक रखरखाव अनुबंध हेतु ई-निविदा आमंत्रित की थी।
इस संदर्भ में, निविदा को 05 मई 2025 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
ई-निविदा के लिए संशोधित बोली समापन तिथि 05 मई 2025 अपराह्न 2 बजे तक है। तदनुसार निविदा का भाग-I उसी दिन अपराह्न 03:00 बजे खोला जाएगा।
निविदा में उल्लिखित सभी नियम और शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी।
प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक परिसर विभाग मुंबई