बोली-पूर्व बैठक के कार्यवृत्त क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक, हैदराबाद सिक्कों सहित सिक्कों की बैगों के परिवहन के लिए पूर्ण रूप से ढके हुए ट्रकों/वाहनों की आपूर्ति के लिए ई-निविदां (e-TENDER No.: RBI/Hyderabad/Issue/1/24-25/ET/100[Transportation of Coin Bags]) आमंत्रित करते हैं। निविदा के दो भाग हैं- ‘भाग-1 तकनीकी बोली’ और ‘भाग-2-मूल्य बोली’। (नियम और शर्तें तथा निविदा दस्तावेजों के लिए यहां क्लिक करें)
2. उचित और वैध लाइसेंस रखने वाले अनुभवी ठेकेदारों से, आरबीआई हैदराबाद कार्यालय एवं भारत सरकार टकसाल, चेरलापल्ली से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्य में विभिन्न स्थानों पर स्थित करेंसी चेस्ट (सीसी) और बाहरी राज्यों में स्थित आरबीआई कार्यालयों और करेंसी चेस्ट तक सिक्कों से भरे बैगों के परिवहन के लिए, ठेकेदार के जोखिम पर, पर्याप्त मोटाई, अधिमानतः बुलेट / छेड़छाड़ प्रूफ की धातु की बॉडी वाले पूरी तरह से ढके हुए बंद ट्रकों / वाहनों की आपूर्ति के लिए ई-निविदाएं आमंत्रित की जाती हैं।
3. उक्त ई-निविदाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी एमएसटीसी की वेबसाइट https://www.mstcecommerce.com/eprocn पर उपलब्ध है। पात्रता मानदंडों का विवरण और निविदा आमंत्रित करने संबंधी नोटिस का विवरण ‘निविदा' लिंक पर बैंक की वेबसाइट https://www.rbi.org.in/hindi/Scripts/Tenders.aspx पर भी उपलब्ध है। निविदा प्रक्रिया मेसर्स एमएसटीसी लि. की साइट (https://www.mstcecommerce.com/eprocn) के जरिए ही की जाएगी। ई-निविदा प्रक्रिया में भाग लेने के लिए सभी इच्छुक बोलीकर्ता उपर्युक्त उल्लिखित वेबसाइट के माध्यम से मेसर्स एमएसटीसी लि. पर अपने को पंजीकृत करा लें और अपनी तकनीकी-बोली एवं मूल्य-बोली केवल एमएसटीसी पोर्टल के माध्यम से ही प्रस्तुत करें।
4. ऑनलाइन बोलियों को जमा करने की अंतिम तारीख 16 अगस्त 2024 को अपराह्न 02.00 बजे तक है और निविदा के भाग-1 को उसी दिन 03.30 बजे अपराह्न में खोला जाएगा। भाग-2 अर्थात मूल्य बोली केवल उन ठेकेदारों/ बोलीकर्ताओं की ही खोली जाएगी जो कि भाग-1में निर्धारित मानदंडों को पूर्ण रूप से पूरा करते हों।
5. ई-निविदा की अनुसूची नीचे दी गई है-
| ई निविदा की अनुसूची |
अनुसूचित तारीख और समय |
| एनआईटी पर देखने के लिए उपलब्ध |
जुलाई 15, 2024 प्रातः 11:00 से अगस्त 16, 2024 दोपहर 02:00 तक. |
| बोली पूर्व बैठक |
अगस्त 05, 2024 at 3:30 PM स्थान: निर्गम विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, हैदराबाद, सैफाबाद - 500004 |
ऑन लाइन बोली लगाने की अवधि
|
जुलाई 15, 2024 प्रातः 11:00 से अगस्त 16, 2024 दोपहर 02:00 तक |
| भाग-1 खोलने की तारीख |
अगस्त 16, 2024 at 3:30 PM |
भाग-2 खोलने की तारीख
|
सभी पात्र बोलीदाताओं को उनके द्वारा दिये गए ईमेल के जरिए तारीख और समय की जानकारी प्रदान की जाएगी। |
6. भारतीय रिजर्व बैंक न्यूनतम बोली स्वीकार करने के लिए बाध्य नहीं है। बैंक किसी भी और सभी ई-निविदाओं को बिना कोई कारण बताए निरस्त करने का अधिकार अपने पास सुरक्षित रखता है।
टिप्पणी- ई-निविदा के संबंध में जारी होने वाला कोई भी संशोधन/सुधार, यदि भविष्य में होता है तो उसे केवल एमएसटीसी लि. और भारतीय रिज़र्व बैंक की उपर्युक्त उल्लिखित वेबसाइटों पर ही प्रदर्शित किया जाएगा और उसके बारे में किसी अखबार में जानकारी प्रकाशित नहीं की जाएगी।
क्षेत्रीय निदेशक
भारतीय रिज़र्व बैंक, तेलंगाना
जुलाई 15, 2024 |