Click here to Visit the RBI’s new website

निविदा



कंप्यूटर हार्डवेयर, अतिरिक्त कलपुर्जे, सॉफ्टवेयर तथा पेरीफेरल की आपूर्ति हेतु

सूचना प्रौद्योगिकी कक्ष, भारतीय रिज़र्व बैंक, नई दिल्ली कंप्यूटर हार्डवेयर, अतिरिक्त कलपुर्जों, सॉफ्टवेयर तथा पेरीफेरल की आपूर्ति हेतु प्रतिष्ठित वेंडरों का एक पैनल तैयार करना चाहता है। ऐसे वेंडर, जो बैंक के वेंडरों के पैनल में शामिल होने के लिए निर्धारित पात्रता मानक पूरे करते हों और जो इसके लिए इच्छुक हों, वे निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन कर सकते हैं। सभी तरह से विधिवत भरे हुए/पूर्ण आवेदन फॉर्म एक मुहरबंद लिफाफे में रखे जाएं एवं इसे क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक, सूचना प्रौद्योगिकी कक्ष, 3सरी मंजिल, 6, संसद मार्ग, नई दिल्ली 110001 को संबोधित कर इस तरह भेजा जाए कि यह 31 अगस्त 2017 को 15:00 बजे तक इनके पास पहुंच जाए।

शर्तें:-

1. संतोषजनक सेवा की शर्त के तहत यह सूचीबद्धता दो वर्ष की अवधि हेतु होगी। यदि वेंडर द्वारा प्रदत्त सेवाएं असंतोषजनक पाई जाएं या कभी भी यह पाया जाए कि सूचीबद्धता हेतु या किसी निविदा/ बोली हेतु उपलब्ध कराई गई सूचनाएं गलत हैं तो बैंक को यह अधिकार होगा कि वह ऐसे वेंडर को सूचीबद्धता सूची से हटा दे।

2. बैंक को यह अधिकार होगा कि वह निविदा/ बोली में दिए गए विवरणों की वास्तविकता की जांच करने तथा सुसंगता सुनिश्चित करने के लिए वेंडर के पास उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण कर सके।

3. यदि बोलीदाता के साथ बैंक का कोई पिछला संतोषजनक अनुभव रहा हो तो चयन एवं सूचीबद्धता हेतु यह महत्वपूर्ण मानक होगा। तथापि, बैंक को यह अधिकार होगा कि वह एक या सभी आवेदनों को बिना कोई कारण बताए खारिज कर सकता है एवं इस मामले में कोई पत्राचार नहीं किया जाएगा।

4. केवल सूचीबद्ध होने मात्र से ही वेंडर को किसी वेंडर से आपूर्ति आदेश पाने का हक नहीं मिल जाता है। आपूर्ति आदेश बैंक की आवश्यकता एवं न्यूनतम बोली लगाने वाले (एल1) के अनुसार दिया जाएगा।

5. पैनल की समीक्षा सूचीबद्धता की तारीख से एक वर्ष पूरा होने या आवश्यक होने पर वर्ष के दौरान की जाएगी।

6. नियत तारीख एवं समय के पश्चात प्राप्त होने वाले (चाहे कोई भी कारण हो) या किसी भी तरह से अपूर्ण आवेदन खारिज़ कर दिए जाएंगे।

आवेदन फॉर्म एवं संबद्ध अन्य किसी शर्त सहित किसी भी स्पष्टीकरण के लिए सहायक महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक, सूचना प्रौद्योगिकी कक्ष, 3सरी मंजिल, 6, संसद मार्ग, नई दिल्ली 110001, फोन नं. 011 2332 8425/ 2345 2156, ई-मेल से संपर्क किया जा सकता है।

सहायक महाप्रबंधक
11 अगस्त, 2017


2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष