जमा करने की अंतिम तिथि का विस्तार - दिनांक 13 मार्च 2024
जमा करने की अंतिम तिथि का विस्तार - दिनांक 12 मार्च 2024
उपरोक्त निविदा (ई-निविदा संख्या – आरबीआई/हैदराबाद क्षेत्रीय कार्यालय/एचआरएमडी/2/23-24/ईटी/440) की बोली पूर्व बैठक दिनांक 21 फरवरी 2024 को प्रातः 15:00 बजे ऑफलाइन माध्यम से भारतीय रिज़र्व बैंक, हैदराबाद, मुख्य कार्यालय भवन में रखी की गई थी। निर्धारित बैठक में किसी भी आपुर्तिकर्ताओं/ वेंडर ने भाग नहीं लिया।
क्षेत्रीय निदेशक भारतीय रिज़र्व बैंक हैदराबाद