Click here to Visit the RBI’s new website

निविदा



ध्यान दे : सुव्यवस्थित प्रिंट आउट के लिए कृपया (281.00 kb ) वर्शन अपनी मशीन पर डाउनलोड करें और फिर अपने पाठ को मुद्रित करने के लिए संबंधित साफ्टवेयर प्रयोग करें
बोली-पूर्व बैठक के कार्यवृत्त - भारतीय रिज़र्व बैंक, पटना के कार्यालय एवं बैंक के कॉलोनी एवं आवासीय परिसर में निजी सुरक्षा गार्ड्स की तैनाती

निविदा रद्द करना

उक्त निविदा (निविदा संख्या RBI/Patna Regional Office/Estate/7/23-24/ET/360/[Security Guards- BMOP and Col]) की बोली-पूर्व बैठक दिनांक 05 फरवरी 2024 को अपराह्न 03:00 बजे, भारतीय रिज़र्व बैंक, पटना के मुख्य कार्यालय भवन, दूसरी मंजिल, बोर्ड रूम, में आयोजित की गई। उक्त बैठक में भारतीय रिज़र्व बैंक एवं इच्छुक बोलीदाता के निम्न प्रतिनिधि उपस्थित थे:

क्र.सं भारतीय रिज़र्व बैंक के अधिकारियों का नाम और पदनाम
1 श्री संदीपन चटर्जी, सहायक महाप्रबंधक
2 श्री अमन चौधरी, प्रबंधक
3 श्री सचिन सिंह, सहायक प्रबंधक

क्र.सं. इच्छुक बोलीदाता का नाम इच्छुक बोलीदाता के प्रतिनिधि का नाम
1 मेसर्स टाइगर 4 इंडिया लिमिटेड श्री राजीव कुमार सिंह &
श्री बलराम सिंह
2 मेसर्स बॉम्बे इंटेलिजेंस सिक्योरिटी (इंडिया) लिमिटेड श्री डी.के. चौधरी
3 मेसर्स प्रिन्सिपल सिक्योरिटीज़ & अलाइड सर्विसेज़ प्राइवेट लिमिटेड श्री राजीव रंजन
4 मेसर्स ए पी सेक्युरिटास प्राइवेट लिमिटेड श्री कौशलेन्द्र
5 मेसर्स प्रीमियर विजिलेंस & सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड श्री ओम प्रकाश तिवारी

2. उक्त निविदा के संबंध में भावी बोलीदाताओं द्वारा पूछे गए प्रश्न एवं उनके स्पष्टीकरण निम्नावत हैं:

क्र.सं प्रश्न स्पष्टीकरण
1. क्या श्रमिक मुआवजा नीति शुल्क को बोली में अलग से उद्धृत किया जाना है? अनुबंध अवधि के दौरान सभी तैनात सुरक्षा कर्मियों के लिए श्रमिक मुआवजा नीति से संबंधित शुल्क सफल बोलीकर्ता द्वारा वहन किया जाना है। सफल बोलिकर्ता को अपने कार्यादेश में बताए गए समय के भीतर श्रमिक मुआवजा नीति जमा करनी होगी।
2. क्या निजी सुरक्षा एजेंसी की उपस्थिति बिहार राज्य सहित कम से कम तीन राज्यों में होनी चाहिए? निजी सुरक्षा एजेंसी की बिहार राज्य सहित प्रत्येक राज्य के लिए अलग से वैध PSARA 2005 लाइसेंस के साथ कम से कम तीन राज्यों में उपस्थिति होनी चाहिए।
3. क्या निविदा दस्तावेज़ के पृष्ठ सं 18 के पैरा 3(D) में उल्लिखित पिछले कार्यों की लागत से संबंधित शर्तें एक वर्ष के लिए हैं या संपूर्ण निविदा समय अवधि के लिए हैं? निविदा दस्तावेज़ के पृष्ठ सं 18 के पैरा 3(D) में उल्लिखित पिछले समान कार्यों की लागत से संबंधित शर्तें एक वर्ष के कार्य के लिए हैं। एजेंसी को 31 मार्च, 2023 को समाप्त होने वाले पिछले पांच वर्षों के दौरान समान कार्यों (सुरक्षा गार्ड प्रदान करने) को सफलतापूर्वक पूरा करने के अनुभव का प्रमाण प्रस्तुत करना आवश्यक है। (वार्षिक कार्य आदेशों की प्रतियां जमा करें)
4. क्या निजी सुरक्षा एजेंसी, उनसे संपर्क स्थापित करने हेतु, लैंडलाइन फोन की अनुपलब्धता की स्थिति में मोबाइल नंबर प्रदान कर सकता है? निजी सुरक्षा एजेंसी, लैंडलाइन फोन की अनुपलब्धता की स्थिति में मोबाइल नंबर प्रदान कर सकता है।

कृपया ध्यान दें
1 यह दस्तावेज़ (बोली पूर्व बैठक के कार्यवृत्त) निविदा/ अनुबंध का एक भाग होगा। अतः बोलीदाताओं द्वारा उक्त दस्तावेज़ को निविदा के साथ हस्ताक्षरित कर जमा किया जाए।
2 निविदा दस्तावेज़ में उल्लिखित अन्य नियम एवं शर्तें तथा विनिर्देश अपरिवर्तित रहेंगे।
3 उपर्युक्त संशोधन/ स्पष्टीकरण सभी इच्छुक बोलीदाताओं की सूचना के लिए जारी किए जा रहे हैं।
4 फर्म द्वारा बोली प्रस्तुत किए जाने पर बोली दस्तावेज़ तथा उक्त संशोधनों/ स्पष्टीकरणों पर उनकी सहमति मानी जाएगी।
5 यदि किसी वेंडर ने इस कार्यवृत्त के जारी होने के पूर्व अपनी बोली एमएसटीसी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है तो उन्हें सूचित किया जाता है कि वे अपने बोली को संशोधित कर पुनः एमएसटीसी पोर्टल पर अपलोड करें।

क्षेत्रीय निदेशक
भारतीय रिज़र्व बैंक, पटना


2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष