E-Tender No. RBI/Chandigarh Regional Office/Estate/5/23-24/ET/186
‘भारतीय रिज़र्व बैंक, चंडीगढ़ की सेक्टर 16ए की आवासीय इमारतों की बाहरी सतह की सामान्य मरम्मत और री-पेंटिंग (General Repair & Re-Painting)’ करने के लिए संपदा विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, चंडीगढ़ द्वारा, पात्र और इच्छुक फर्मों से ई-निविदाएं आमंत्रित की गई थी। उक्त कार्य हेतु ई-निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 13 दिसंबर 2023 को सुबह 11:00 बजे तक थी।
2. इस संबंध में, नीचे उल्लिखित कार्यक्रम के अनुसार बोली जमा करने की समयसीमा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है:
3. ई-निविदा दस्तावेज़ में उल्लिखित अन्य सभी नियम एवं शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी। इस ई-निविदा के संबंध में कोई भी संशोधन/ शुद्धिपत्र/ स्पष्टीकरण बैंक की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।
4. बैंक बिना कोई कारण बताए किसी भी या सभी निविदाओं को अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।
क्षेत्रीय निदेशक भारतीय रिजर्व बैंक चंडीगढ़