Click here to Visit the RBI’s new website

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ

निविदा



ध्यान दे : सुव्यवस्थित प्रिंट आउट के लिए कृपया (146.00 kb ) वर्शन अपनी मशीन पर डाउनलोड करें और फिर अपने पाठ को मुद्रित करने के लिए संबंधित साफ्टवेयर प्रयोग करें
बोली-पूर्व बैठक का कार्यवृत्त - भारतीय रिज़र्व बैंक, मुख्य कार्यालय भवन (एमओबी), देहरादून में व्यापक सफाई, रखरखाव और गृह व्यवस्था के लिए

निविदा निरस्तीकरण

ई-निविदा संख्या - RBI/Dehradun/Estate/1/23-24/ET/189

उक्त के संदर्भ में दिनांक 16 नवम्बर 2023, गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे ऑफलाइन बोली-पूर्व बैठक आयोजित की गयी।

i. बैठक में बैंक की तरफ से भाग लेने वाले सदस्यों की सूची:

क्र.सं. सदस्य का नाम पदनाम
1 श्री प्रियदर्शी सहायक महाप्रबंधक
2 श्री मनोज कुमार प्रबन्धक (तकनीकी – सिविल)
3 श्री सोनूसिंह यादव प्रबन्धक
4 श्री आशीष केशरवानी सहायक प्रबन्धक

ii. ऑफलाइन बैठक में भाग लेने वाली इच्छुक कंपनी/फ़र्म के प्रतिनिधियों की सूची:

क्र.सं. सदस्य का नाम कंपनी/फ़र्म का नाम
1 श्री मोहित यादव M/s. Rakshak Securitas Private Limited
2 सुश्री सृष्टि रजोरी M/s. Green View

iii. बैठक में चर्चा किये गए प्रश्न और बैंक द्वारा दिये गए स्पष्टीकरण/टिप्पणियों की सूची:

क्र.सं. प्रश्न स्पष्टीकरण/टिप्पणी
1 Quantity & items of cleaning material to be considered for cleaning purpose It is clarified that, the material may be provided as specified in the tender document.
2 Type of labour to be deployed It is clarified that, labour must be deployed as specified in the tender document
3 Timings of the labourers As specified in the tender document
4 Providing display board, air freshner/diffuser etc. It is clarified that, these items will be provided by the successful bidder as per tender document.
5 Payment by the Bank in case of revision of wages by labour department It is clarified that, the successful bidder must follow the instructions given in the tender document.

सूचना

a. बैठक में भाग लेने वाली इच्छुक कंपनी/फ़र्म के प्रतिनिधियों को सूचित किया गया कि निविदा के नियम और शर्तों में किसी भी तरह के बदलाव को बैंक द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा तथा उन्हे उक्त कार्य हेतु दिये गए विशेष विवरण (specifications) एवं स्कोप ऑफ वर्क का पूर्णतः पालन करना होगा।

b. यह दस्तावेज़ ई-निविदा का अभिन्न अंग होगा, ई-निविदा के अन्य सभी भाग अपरिवर्तित बने रहेंगे तथा बोली प्रस्तुत करना निविदा दस्तावेज़ और संशोधन/स्पष्टीकरण (यदि कोई हो) के अनुरूप माना जाएगा।

बैठक प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन के साथ समाप्त हुयी।


2025
2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष