शुद्धिपत्र
रिज़र्व बैंक स्टाफ महाविद्यालय, चेन्नई में आरबीआई/रिज़र्व बैंक स्टाफ महाविद्यालय/एस्टेट/5/23-24/ईटी/184 की ई-निविदा के संदर्भ में दिनांक 14 नवंबर 2023 को प्रात: 11:30 बजे की निर्धारित तिथि और समय पर बोली-पूर्व बैठक आयोजित की गई थी।
2. (a) बैठक में उपस्थित सदस्यों की सूची:
(b) कंपनी / व्यक्ति / फर्म / संविदाकार की सूची जिन्होंने बैठक में भाग लिया था:
3. बोली पूर्व बैठक में कोई वेंडर / संविदाकार उपस्थित नहीं हुआ। अत: भविष्य में महाविद्यालय / बैंक, किसी भी वेंडर / संविदाकार से प्राप्त किसी प्रश्न / स्पष्टीकरण पर विचार करने के लिए बाध्य नहीं होगा।
मुख्य महाप्रबंधक / प्रधानाचार्य रिज़र्व बैंक स्टाफ महाविद्यालय सं. 359, अण्णा सालै तेनांपेट चेन्नै - 600 018
16 नवंबर 2023