Click here to Visit the RBI’s new website

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ

निविदा



ध्यान दे : सुव्यवस्थित प्रिंट आउट के लिए कृपया (119.00 kb ) वर्शन अपनी मशीन पर डाउनलोड करें और फिर अपने पाठ को मुद्रित करने के लिए संबंधित साफ्टवेयर प्रयोग करें
बोली-पूर्व बैठक का कार्यवृत्‍त - रिज़र्व बैंक स्‍टाफ महाविद्यालय, चेन्‍नई में 30 स्‍पलिट एसी की आपूर्ति, संस्‍थापन, परीक्षण और कमीशनिंग का कार्य

शुद्धिपत्र

रिज़र्व बैंक स्टाफ महाविद्यालय, चेन्नई में आरबीआई/रिज़र्व बैंक स्टाफ महाविद्यालय/एस्टेट/5/23-24/ईटी/184 की ई-निविदा के संदर्भ में दिनांक 14 नवंबर 2023 को प्रात: 11:30 बजे की निर्धारित तिथि और समय पर बोली-पूर्व बैठक आयोजित की गई थी।

2. (a) बैठक में उपस्‍थि‍त सदस्‍यों की सूची:

क्रम सं. नाम पदनाम
1 श्री विनोद पी अप्‍पराव महाप्रबंधक एवं उप प्रधानाचार्य
2 श्री डी. कामाक्षी पांडियन सहायक महाप्रबंधक
3 श्री विवेकानंथन एस कनिष्‍ठ अभि‍यंता, इलेक्ट्रिकल

(b) कंपनी / व्‍यक्ति / फर्म / संविदाकार की सूची जिन्‍होंने बैठक में भाग लिया था:

क्रम सं. प्रातिनिधि का नाम कंपनी / फर्म का नाम
शून्‍य

3. बोली पूर्व बैठक में कोई वेंडर / संविदाकार उपस्थित नहीं हुआ। अत: भविष्‍य में महाविद्यालय / बैंक, किसी भी वेंडर / संविदाकार से प्राप्‍त किसी प्रश्‍न / स्‍पष्‍टीकरण पर विचार करने के लिए बाध्‍य नहीं होगा।

मुख्‍य महाप्रबंधक / प्रधानाचार्य
रिज़र्व बैंक स्‍टाफ महाविद्यालय
सं. 359, अण्‍णा सालै
तेनांपेट
चेन्‍नै - 600 018

16 नवंबर 2023


2025
2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष