कृपया उपरोक्त कार्य के लिए 27 सितंबर 2023 को एमएसटीसी वेबसाइट https://www.mstcecommerce.com/eproc पर आमंत्रित निविदा सूचना कार्यक्रम संख्या आरबीआई/चेन्नई क्षेत्रीय कार्यालय/संपदा/1/23-24/ईटी/83[जनरल रिपेयर्स रीपेंटिंग आरबीआईएमओपी] देखें।
इस संबंध में, यह सूचित किया जाता है कि बोली करने की अंतिम तिथि 03 नवंबर, 2023 को 11:00 बजे तक बढ़ा दी गई है। निविदा की तकनीकी-वाणिज्यिक बोली (भाग-I) 03 नवंबर, 2023 को 15:00 बजे खोली निविदा की मूल्य बोली (भाग II) भी उसके बाद उसी दिन खोली जाएगी अन्यथा भाग II (मूल्य बोली) अगली तारीख पर खोली जाएगी जिसकी सूचना बोलीदाताओं को दी जाएगी।
कृपया ध्यान दें कि इस निविदा को जमा करने के लिए कोई और विस्तार नहीं दिया जाएगा। निविदा में उल्लिखित अन्य सभी नियम एवं शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी।
क्षेत्रीय निदेशक भारतीय रिज़र्व बैंक चेन्नै
दिनांक: 27.10.2023