जमा करने की अंतिम तिथि का विस्तार - दिनांक अप्रैल 05, 2023
ई-टेंडर नं. मुख्य कार्यालय भवन के लिए:- RBI/Nagpur/Estate/475/22-23/ET/754
आवासीय कॉलोनियों के लिए:- RBI/Nagpur/Estate/474/22-23/ET/753
कृपया 02 मार्च, 2023 को बैंक की वेबसाइट www.rbi.org.in पर प्रकाशित उक्त निविदा के लिए एमएसटीसी वेबसाइट (https://www.mstcecommerce.com) पर ई-निविदा मार्ग के माध्यम से उक्त कार्य के लिए सूचीबद्ध पात्र विक्रेताओं से आवेदन आमंत्रित करने के लिए निविदा सूचना देखें। एमएसटीसी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन बोलियां जमा करने की अंतिम तिथि 28 मार्च, 2023 तक निर्दिष्ट की गई थी।
2. इस संबंध में, यह सूचित किया जाता है कि निविदा बोली और ईएमडी जमा करने की अंतिम तिथि 05 अप्रैल, 2023 को 14:00 बजे तक बढ़ा दी गई है। निविदा में सभी नियम और शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी।
क्षेत्रीय निदेशक भारतीय रिजर्व बैंक नागपुर