Click here to Visit the RBI’s new website

निविदा



बोली-पूर्व बैठक का कार्यवृत्त - कृषि बैंकिंग महाविद्यालय, भारतीय रिजर्व बैंक, पुणे में डीएसआईटीसी ऑफ फाइटोरिड (निर्मित आर्द्रभूमि) ग्रे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट

निविदा रद्द करना

जमा करने की अंतिम तिथि का विस्तार

ई-निविदा संख्या: - RBI/CAB Pune//587/22-23/ET/587

कृषि बैंकिंग महाविद्यालय, आरबीआई, पुणे में 27 जनवरी 2023 को दोपहर 12:00 बजे उपरोक्त विषय पर बैठक आयोजित की गई थी। बैठक की कार्यवाही की अध्यक्षता श्री अभिषेक कुमार, उप महाप्रबन्धक एवं संकाय सदस्य द्वारा की गई।

2. (a) बैठक में भाग लेने वाले बैंक के अधिकारियों की सूची:

क्रमांक नाम पदनाम
1 श्री अभिषेक कुमार उ.म.प्र एवं संकाय सदस्य
2 श्री सुधांशु विक्रम सहायक प्रबन्धक, (T-C)
3 श्री प्रसाद कुमार एल एम सहायक प्रबन्धक

(b) कंपनी/व्यक्ति/फर्म/ठेकेदार के प्रतिनिधियों की सूची:

क्रमांक एंटिटी का नाम प्रतिनिधि का नाम
1 मेसर्स वेकन सोल्युशंस श्री अर्शद जे बागवान

3. प्रारंभ में, अध्यक्ष द्वारा प्रतिभागियों का स्वागत किया गया और उन्हें अपनी शंकाएं/प्रश्न, यदि कोई हो, का उल्लेख करने के लिए कहा गया। श्री सुधांशु विक्रम, सप्र (तकनीकी -सिविल) द्वारा निविदा के विभिन्न पहलुओं और बैंक की आवश्यकताओं के बारे में अवगत कराया गया, जिनका बोली प्रस्तुत करते समय ध्यान रखा जाना आवश्यक है।

4. बैठक के दौरान पूछे गए प्रश्न और प्रदान किए गए स्पष्टीकरण इस प्रकार हैं:

Sr. No. Query raised by Vendor Clarification of queries
1. Technology Transfer Agreement/Approvals As stated in the RFP Document, the responsibility to arrange requisite technology transfer agreements/ approvals with entities/ organisations whatsoever required for execution of the work under consideration (if any) rests with the bidder.
2. Whether we can collect water sample for testing purpose? Yes, with prior intimation and permission from Bank.
3. Whether site visit is allowed before bidding ? Yes, with prior intimation and permission from Bank.
4. What is the approximate quantity of grey water per day Approximately 10 KLD per day during peak usage
5. Submission of Price bid i.e. Commercial / Financial Quotation for Bidder. It was clarified with the Annexure IV, i.e. Commercial / Financial Quotation for Bidder to be uploaded separately as Part-II.

Note: Vendors who quote price in Part-I of the tender will be considered disqualified.

5. बोलीदाताओं से अनुरोध है कि उपरोक्त कार्यवृत्त में दिए गए स्पष्टीकरणों पर विचार करने के बाद बोली प्रस्तुत करें। (बैठक के इस कार्यवृत्त की विधिवत हस्ताक्षरित/मुहर लगी हुई प्रति अपलोड की जानी चाहिए)। यह दोहराया गया कि यह निविदा दस्तावेज का पूरक भाग है और निविदा का हिस्सा बनेगा। यदि निविदा दस्तावेज और शुद्धिपत्र में कोई विरोधाभास होता है, तो परवर्ती वाला मान्य होगा।

6. निविदा दस्तावेज के अन्य सभी नियम एवं शर्तें और विनिर्देश यथावत रहेंगे।


2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष