Click here to Visit the RBI’s new website

निविदा



बोली-पूर्व बैठक का कार्यवृत्त - भारतीय रिज़र्व बैंक, कानपुर अपने मुख्य कार्यालय भवन में पूर्ण ऊंचाई वाली दोहरी लेन टर्नस्टाइल तथा अतिरिक्त कार्यालय भवन में पूर्ण ऊंचाई वाली सिंगल लेन टर्नस्टाइल की आपूर्ति, संस्थापन, परीक्षण एंव कमीशनिंग का कार्य करने हेतु

शीर्षांकित कार्य हेतु 16 जुलाई 2021 को एमएसटीसी की वेबसाइट पर डाली गयी निविदा सं. RBI/Kanpur/Estate/25/21-22/ET/30 के संबंध में बोली-पूर्व बैठक का आयोजन 06 अगस्‍त 2021 को पूर्वाह्न 11:30 बजे सम्‍मेलन कक्ष, दूसरी मंज़िल, भारतीय रिज़र्व बैंक, कानपुर में किया गया। उक्त बैठक का आयोजन कोविड-19 के सभी आचरणों का पालन करते हुए किया गया।

2. सभी सदस्यों का स्वागत करने के बाद, श्री भास्कर चौधरी (उमप्र, पीएमसी) और श्री नितिन जे. सेबेस्टियन (सप्र (तकनीकी-इलेक्ट्रिकल) ने निविदा दस्तावेज़ों और निविदा प्रक्रिया की महत्वपूर्ण तिथियों को संक्षेप में स्पष्ट किया तथा सदस्यों से अनुरोध किया कि यदि उनके मन में कोई शंकाएं हों तो उनका स्पष्टीकरण कर लें। बैठक के दौरान निम्नलिखित प्रश्नों/ शंकाओं का स्पष्टीकरण दिया गया:

क्र. सं. निविदा दस्तावेज़ के प्रासंगिक पैरा / खंड फर्म द्वारा पूछे गए प्रश्न स्पष्टीकरण
ए) निविदाकर्ता द्वारा तकनीकी जांच सूची प्रस्तुत की जानी है। तकनीकी विनिर्देश केवल ड्यूल लेन टर्नस्टाइल के संबंध में दिए गए हैं। सिंगल लेन टर्नस्टाइल से संबंधित विवरण नहीं दिया गया है, अथवा सिंगल लेन के लिए पालन किए जाने वाले विनिर्देश कृपया स्पष्ट करें। सिंगल लेन और ड्यूल लेन टर्नस्टाइल दोनों के लिए तकनीकी विनिर्देश समान हैं। संविदाकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि वे "निविदाकर्ता द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली तकनीकी जांच सूची" के तहत क्रमांक 3 (लेन की संख्या) को " ड्यूल लेन" के बजाय "सिंगल लेन और ड्यूल लेन" के रूप में पढ़ें।
बी) निविदाकर्ता द्वारा तकनीकी जांच सूची प्रस्तुत की जानी है। कैनपी : केवल मोटाई दी गई है किंतु अन्‍य विवरण नहीं दिया गया है, यदि कैनपी की आवश्यकता है तो कृपया अन्‍य विवरण प्रदान करें अन्यथा कृपया इसे हटा दें। टर्नस्टाइल हेतु कैनपी की आवश्यकता नहीं है।

3. उपर्युक्त सभी बिंदु फर्म द्वारा नोट किए गए और उन पर सहमति प्रकट की गयी।

4. सभी सदस्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक समाप्त हुई।

नोट:

  • यह दस्तावेज़ (बोली-पूर्व बैठक का कार्यवृत्त) निविदा का अंग होगा।

  • बोली दस्तावेज़ की अन्य शर्तें और विनिर्देश पूर्ववत रहेंगे।

  • उपर्युक्त संशोधन/ स्पष्टीकरण सभी इच्छुक बोलीकर्ताओं की जानकारी के लिए जारी किए जा रहे हैं।

  • फर्म द्वारा बोली प्रस्तुत करने का अर्थ यह लगाया जाएगा कि वे बोली दस्तावेज़ और ऊपर दिए गए संशोधन/ स्पष्टीकरण के अनुरूप हैं।

क्षेत्रीय निदेशक
भारतीय रिज़र्व बैंक, कानपुर
06 अगस्त 2021


प्रतिभागियों की सूची

क्र. सं. नाम पदनाम
1 श्री भास्कर चौधरी उप महाप्रबंधक (पीएमसी-एनजेड)
2 श्रीमती निधि अग्रवाल समप्र, संपदा विभाग
3 श्री बृजेश कुमार प्रबंधक (संपदा विभाग)
4 श्री नितिन जे सेबेस्टियन सप्र (तकनीकी-इलेक्ट्रिकल)
5 श्री आकिब नवाज सहायक प्रबन्धक
6 श्री अपूर्व सचान जेई (तकनीकी-इलेक्ट्रिकल)

2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष