Click here to Visit the RBI’s new website

निविदा



आरबीआई हैदराबाद में नोट बॉक्स और सिक्का बैग उठाने के लिए मजदूरों / श्रमिकों की आपूर्ति के लिए ठेकेदारों के इमपैनलमेंट के लिए पूर्व-बोली बैठक में उठाए गए प्रश्नों का स्पष्टीकरण

नोट बॉक्स और सिक्का बैग उठाने के लिए मजदूरों / श्रमिकों की आपूर्ति के लिए पात्र विक्रेताओं / ठेकेदारों से ई-टेंडर आमंत्रित करने के संबंध में पूर्व-बोली बैठक 25 जनवरी 2021 को मीटिंग रूम, पहली मंजिल, मुख्य कार्यालय भवन, भारतीय रिज़र्व बैंक, हैदराबाद में 15:30 बजे आयोजित की गयी थी।

2. पूर्व-बोली बैठक के दौरान निम्नलिखित बैंक के अधिकारी और भावी बोलीदाता के प्रतिनिधि उपस्थित थे:

क्रम संख्या आरबीआई अधिकारियों के नाम और पदनाम
1 श्री के. एस. चक्रवर्ती, उप महाप्रबंधक, निर्गम विभाग
2 श्री के. सुरेश कुमार, सहायक महाप्रबंधक, निर्गम विभाग
3 श्री कल्याण चक्रवर्ती, कोषाध्यक्ष, नकदी विभाग
4 श्री विभव व्यास, प्रबंधक, निर्गम विभाग
5 श्री विजय इंगले, सहायक प्रबंधक, निर्गम विभाग
6 सुश्री रेणुका बालकृष्णन, सहायक प्रबंधक, निर्गम विभाग

क्रम सं भावी बोलीदाता फर्म का नाम
1 एमकेएस ट्रांसपोर्ट, हैदराबाद
2 स्क्वाड 7 सेकुरिटी और एलैड सर्विसेस
3 जी. नागू ट्रांसपोर्ट कांट्रैक्टर
4 एमजीआर ट्रांसपोर्ट कांट्रैक्टर
5 एमएसकेजीएन ट्रांसपोर्ट कांट्रैक्टर
6 एस & आईबी सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड
7 करेंसी मुवर्स, नागपुर
8 धर्मी एंटरप्राइज़
9 श्रीराम वेंकन्ना ट्रांसपोर्ट

3. उक्त टेंडर के संबंध में उठाए गए प्रश्न और स्पष्टीकरण नीचे दिए गए हैं:

क्रम सं प्रश्न बैंक के अधिकारी द्वारा प्रस्तुत स्पष्टीकरण
1 यदि फर्म एमएसएमई पंजीकरण करवा चुकी है तो सुरक्षा जमा और बयाना जमा राशि (ईएमडी) पर कोई छूट / रियायत है? सुरक्षा जमा और बयाना जमा राशि (EMD) जमा करने के लिए किसी भी फर्म (सूक्ष्म और लघु उद्यमों सहित) को कोई छूट नहीं दी जाएगी। बयाना जमा राशि (EMD) के बिना प्राप्त किसी भी बोली को अमान्य माना जाएगा और उसे अस्वीकार कर दिया जाएगा।
2 क्या लिमिट को बताते हुए वाणिज्यिक बैंक से दिवालियापन का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है? कार्य के लिए पात्र होने के लिए फर्म को निविदा दस्तावेज में दिए गए प्रारूप के अनुसार अधिसूचित वाणिज्यिक बैंक से बैंकर सर्टिफिकेट (अथवा दिवालियापन का प्रमाण पत्र) 7,00,000/- (रुपये सात लाख केवल) के राशि के लिए प्रस्तुत करना होगा।

यह दोहराया जाता है कि "बैंक कम बोली वाली निविदा या किसी भी निविदा को स्वीकार करने के लिए बाध्य नहीं है और कोई कारण बताए बिना किसी भी या पूरे हिस्से निविदा को स्वीकार करने या अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।

नोट: ये दस्तावेज़ निविदा दस्तावेज़ का हिस्सा बनेंगे। इस दस्तावेज की स्कैन की गई कॉपी, वेंडर द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित, निविदा दस्तावेज के भाग - I के साथ वेंडर द्वारा अपलोड की जाएगी।


2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष