Click here to Visit the RBI’s new website

BBBPLogo

निविदा



बोली पूर्व बैठक का कार्यवृत्त - भारतीय रिज़र्व बैंक कोलकाता के लिए आरएफ़आईडी आधारित संपत्ति प्रबंधन प्रणाली/ समाधान

29 सितंबर 2020 को ई-खरीद वेबसाइट (www.mstcecommerce.com) पर अवलोकनार्थ विषयक निविदा उपलब्ध था। इसके लिए बोली पूर्व बैठक दिनांक 05 अक्तूबर 2020 को पूर्वाह्न 11:00 बजे संपदा विभाग, 3रीं मंजिल, भारतीय रिज़र्व बैंक, कोलकाता के सम्मेलन कक्ष में सम्पन्न हुआ। बोली पूर्व बैठक में भारतीय रिज़र्व बैंक के निम्नलिखित स्टाफ सदस्य तथा संभावित फर्म/निविदाकार उपस्थित थे।

क्रम भारतीय रिज़र्व बैंक के पदाधिकारियों का नाम और पदनाम
1 श्री पंकज कुमार, सहायक महाप्रबंधक (संपदा विभाग)
2 श्री अचिंत्य घोष, सहायक महाप्रबंधक (संपदा विभाग)
3 श्री दीपक सिंह राजपूत, प्रबंधक (संपदा विभाग)
4 श्री तापस घोष, प्रबंधक (संपदा विभाग)
5 सुश्री सुष्मिता गोस्वामी, सहायक प्रबंधक (संपदा विभाग)

क्रम फर्म का नाम प्रतिनिधि का नाम
1 मेसर्स आईडी टेक साल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड श्री मुकुन्द चामरिया
2 मेसर्स फॉक्सबेस टेक्नोलाजिस प्राइवेट लिमिटेड श्री विवेक छोवछारिया
3 मेसर्स ईकार्ट्स टेक्नोलाजी प्राइवेट लिमिटेड श्री तरुण बेंगाणी और सुश्री ऋचा बेंगाणी
4 मेसर्स इंटाली आस्था श्री तरुण बनर्जी
5 मेसर्स अजूर साफ्टवेयर श्री रनित राय
6 मेसर्स स्टालियन सिस्टम & साल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड श्री देबराज पाल
7 मेसर्स रायकम्यूटेक प्राइवेट लिमिटेड श्री सुब्रत राय

बोलीपूर्व बैठक में निम्नलिखित प्रश्न/ प्रस्ताव पूछे गए

क्रम फर्म का नाम प्रश्न/प्रस्ताव बैंक द्वारा दिया गया स्पष्टीकरण
1 मेसर्स आईडी टेक साल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड क्या परियोजना मुख्य कार्यालय परिसर के अचल संपत्तियों के टैगिंग तक समिति है? परियोजना का कार्यान्वयन बैंक के निम्नलिखित परिसरों में किया जाएगा
1. मुख्य कार्यालय परिसर, एन एस रोड
2. आंचलिक प्रशिक्षण केंद्र, 8 काउंसिल हाउस स्ट्रीट
3. आरबीआई म्यूजियम, 8 काउंसिल हाउस स्ट्रीट
4. अलीपुर, साल्ट लेक, दम दम, डोवर लेन तथा उल्टाडांगा अवस्थित बैंक के आवासीय परिसरों में
5. बैंक के आईजी मिंट परिसर में
2 मेसर्स ईकार्ट्स टेक्नोलाजी प्राइवेट लिमिटेड क्या सूक्ष्म और लघु उद्यमों को शुल्क मेँ कोई छूट दी गई है? एनआईटी लागू है
नहीं, एमएसईएस के लिए शुल्क में कोई छूट नहीं दी गई है।
3 मेसर्स रायकम्यूटेक प्राइवेट लिमिटेड क्या क्यूआर कोड के साथ कार्य करने का अनुभव रखने वालों पर विचार किया जाएगा? एनआईटी लागू है

नोट: यह दस्तावेज़ निविदा के भाग और खंड का निर्माण करते है। अत: निविदाकार द्वारा निविदा के साथ इसे हस्ताक्षर कर जमा करना होगा।

क्षेत्रीय निदेशक
भारतीय रिज़र्व बैंक


2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष