भारतीय रिज़र्व बैंक, चंडीगढ़ अपने कर्मचारियों की वर्दी की सिलाई के लिए चंडीगढ़/ मोहाली/ पंचकुला स्थित टेलर/ टेलरिंग फर्मों का पैनल बनाने हेतु आवेदन आमंत्रित करता है। केवल वे प्रतिष्ठित टेलर/ टेलरिंग फ़र्में आवेदन करें जिनके पास पिछले पाँच वर्ष में न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव एवं संसाधन हैं। आवेदन के लिए निर्धारित फार्म किसी भी कार्य दिवस (सोमवार-शुक्रवार) पर सुबह 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे के दौरान भारतीय रिज़र्व बैंक, मानव संसाधन और प्रबंध विभाग (तीसरी मंजिल), सेंट्रल विस्टा, सेक्टर 17, चंडीगढ़ से निशुल्क प्राप्त किया जा सकता है या भारतीय रिज़र्व बैंक की वैबसाइट www.rbi.org.in के “टेंडर्स” माड्यूल से डाऊनलोड किया जा सकता है।
पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक, सेंट्रल विस्टा, सेक्टर 17, चंडीगढ़ को संबोधित मोहर बंद लिफाफे में दिनांक 18 फरवरी 2026 को अपराहन 02.00 बजे तक जमा किए जा सकते हैं।
बैंक किसी भी/सभी आवेदनों को बिना कोई कारण बताए अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।
क्षेत्रीय निदेशक
भारतीय रिज़र्व बैंक,
सेंट्रल विस्टा, सेक्टर 17, चंडीगढ़ |