एमएसटीसी पर ई-निविदा संख्या/इवैंट संख्या:- RBI/Agartala/HRMD/4/25-26/ET/656
भारतीय रिजर्व बैंक, अगरतला ने “भारतीय रिजर्व बैंक, अगरतला में स्थित मुख्य कायार्लय परिसर में अग्नि सुरक्षा सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित अग्निशमन कर्मचारी की तैनाती के लिए वार्षिक सेवा अनुबंध” प्रदान करने के लिए ई-निविदा आमंत्रित की थी।
यह सूचित किया जाता है कि उपर्युक्त निविदा रद्द की जाती है।
महाप्रबंधक (प्रभारी अधिकारी) भारतीय रिज़र्व बैंक, अगरतला
दिनांक: 14.01.2026