जमा करने की अंतिम तिथि का विस्तार - दिनांक जनवरी 09, 2026
कृपया उपरोक्त कार्य के लिए 18 दिसंबर, 2025 को एमएसटीसी वेबसाइट www.mstcecommerce.com/eprocn पर आमंत्रित निविदा सूचना कार्यक्रम संख्या आरबीआई/चेन्नई क्षेत्रीय कार्यालय/एस्टेट/53/25-26/ईटी/724[Repainting B1 B2 B3 at ANQ] देखें।
इस संबंध में, यह सूचित किया जाता है कि बोली जमा करने की अंतिम तिथि 09 जनवरी, 2026 को 11.00 बजे तक बढ़ा दी गई है। निविदा का भाग I (तकनीकी-वाणिज्यिक बोली) 09 जनवरी, 2026 को 11:30 बजे। खोला जाएगा। यदि बोलीदाताओं द्वारा कोई विशेष शर्तें नहीं रखी जाती हैं, तो निविदा का भाग II (मूल्य बोली) भी उसके बाद खोला जाएगा। उसी दिन अन्यथा भाग II (मूल्य बोली) अगली तारीख पर खोला जाएगा जिसकी सूचना बोलीदाताओं को दी जाएगी।
कृपया ध्यान दें कि इस निविदा को जमा करने के लिए कोई और विस्तार नहीं दिया जाएगा। निविदा में उल्लिखित अन्य सभी नियम एवं शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी।
क्षेत्रीय निदेशक भारतीय रिज़र्व बैंक चेन्नै
दिनांक: 05-01-2026