शुद्धिपत्र - दिनांक जनवरी 09, 2026
उपर्युक्त ई-निविदा के लिए निविदा दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि को नीचे उल्लिखित अनुसूची के अनुसार बढ़ाने का निर्णय लिया गया है-
ई – निविदा नं.
RBI/Mumbai Regional Office/Estate/105/25-26/ET/629
बयाना राशि जमा करने की अंतिम तिथि
12/01/2026 को अपराह्न 1:00 बजे तक या उससे पहले
तकनीकी-वाणिज्यिक बोली, पूर्व-योग्यता दस्तावेज और मूल्य बोली जमा करने के लिए ऑनलाइन ई-निविदा जमा करने की अंतिम तिथि।
12/01/2026 को दोपहर 02:00 बजे
भाग–I को खोलने की तिथि व समय (टेक्नो वाणिज्यिक बोली)
भाग-II (मूल्य बोली) खोलने की तिथि और समय
दिनांक 12/01/2026 को अपराह्न 03:00 बजे निविदा भाग–I खोलने का स्थान: संपदा कक्ष, भायखला, मुंबई– 400 008
भाग-II खोलने की तिथि और समय पात्र विक्रेताओं को बाद में सूचित किया जाएगा।
2. ई-निविदा के अन्य सभी नियम एवं शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी।
क्षेत्रीय निदेशक भारतीय रिजर्व बैंक मुंबई