ध्यान दे : सुव्यवस्थित प्रिंट आउट के लिए कृपया (152.00 kb ) वर्शन अपनी मशीन पर डाउनलोड करें और फिर अपने पाठ को मुद्रित करने के लिए संबंधित साफ्टवेयर प्रयोग करें |
|
जमा करने की अंतिम तिथि का विस्तार
दिनांक 23 दिसंबर 2025 के ई-निविदा सं. आरबीआई/कोलकाताक्षेत्रीय कार्यालय/संपदा/23/25-26/ईटी/748 के अनुसार, 29 दिसंबर 2025 को 11:00 बजे संपदा विभाग, बैंक के मुख्य कार्यालय परिसर, आरबीआई, कोलकाता में ऑफलाइन मोड में एक बोली-पूर्व बैठक आयोजित की गई थी। हालाँकि, उक्त बोली-पूर्व बैठक में किसी भी वेंडर ने भाग नहीं लिया है।
2. संविदा की विशेष शर्तों, खंड 34 के अतिरिक्त, यह स्पष्ट किया जाता है कि, ‘फर्म को कार्य आदेश जारी होने के 14 दिनों के भीतर वायरमैन और विद्युत पर्यवेक्षक के लाइसेंस प्रमाण पत्र की प्रति प्रस्तुत करनी होगी।’
3. उपरोक्त कार्यवृत्त को निविदा का एक भाग माना जाएगा।
4. निविदा की सभी नियम एवं शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी।
क्षेत्रीय निदेशक
भारतीय रिज़र्व बैंक
पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह |
|