Click here to Visit the RBI’s new website

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ

निविदा



ध्यान दे : सुव्यवस्थित प्रिंट आउट के लिए कृपया (1099.00 kb ) वर्शन अपनी मशीन पर डाउनलोड करें और फिर अपने पाठ को मुद्रित करने के लिए संबंधित साफ्टवेयर प्रयोग करें
भारतीय रिज़र्व बैंक भोपाल में अग्निशामक यंत्र की आपूर्ति एवं इंस्टॉलेशन से संबन्धित कार्य

भारतीय रिज़र्व बैंक भोपाल में अग्निशामक यंत्र की आपूर्ति एवं इंस्टॉलेशन से संबन्धित कार्य के लिए पात्र और इच्छुक फर्मों से ई-निविदा आमंत्रित करता है। इस कार्य पर 6,45,932/- (कर सहित) खर्च होने का अनुमान है।

2. यह एक खुली निविदा है केवल वे फर्में, जो एमएसटीसी पोर्टल पर पंजीकृत हैं, निविदा प्रक्रिया में भाग ले सकेंगी। निविदा दस्तावेज डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट https://www.mstcecommerce.com/eprocn/ पर उपलब्ध है।

3. निविदा दो भागों में ऑनलाइन प्रस्तुत की जाएगी। निविदा के भाग-I में प्रस्तावित कार्य के लिए बैंक की मानक तकनीकी शर्तें शामिल होंगी, जिन पर निविदाकर्ताओं की सहमति होनी चाहिए। निविदा के भाग-II में बैंक की मात्रा की अनुसूची और निविदाकर्ता की मूल्य बोली ऑनलाइन जमा की जाएगी।

4. पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाली और काम देने के लिए विचार किए जाने की इच्छुक फर्मों को https://www.mstcecommerce.com/eprocn/ पर 19 जनवरी 2026 (सुबह 10.00 बजे) तक या उससे पहले सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने चाहिए।

5. निविदा का भाग-I, 19 जनवरी 2026 को सुबह 11:30 बजे, MSTC की वेबसाइट पर खोला जाएगा। निविदा की समय-सीमा इस प्रकार है:

A ई-निविदा सं. RBI/Bhopal Regional Office/Estate/20/25-26/ET/725
B निविदा की प्रणाली ई-प्रोक्योरमेंट प्रणाली
https://www.mstcecommerce.com/eprocn/ के माध्यम से ऑनलाइन भाग I – तकनीकी - बोली और भाग II - मूल्य बोली
C डाउनलोड करने हेतु पार्टियों को एनआईटी उपलब्ध होने की तारीख 18 दिसम्बर 2025 को 12:00 बजे से

07 जनवरी 2026 को 18:00 बजे तक
D बोली-पूर्व बैठक - 08 जनवरी 2026 को 11: 30 बजे

पता - Estate Department, 5th Floor, Reserve Bank of India, Hoshangabad Road, Arera Hills, Bhopal
E वेबसाइट https://www.mstcecommerce.com/eprocn/ पर ऑनलाइन तकनीकी बोली और मूल्य बोली प्रस्तुत करने के लिए ई-निविदा शुरू होने की तिथि 10 जनवरी 2026 को 11:00 बजे से
F i) बयाना राशि (Last date and time for receipt of EMD at RBI Bhopal – 09/01/2026 upto 10: 00 hrs)






ii) अनुमानित लागत

iii) निविदा शुल्क
12,919/- (सभी बोलीदाताओं द्वारा प्रस्तुत किया जाना है)

12,919/- shall be remitted by all the intending bidders, except those having MSE (Micro and Small Enterprises only) Udyam Registration Number (Udyog Aadhar Memorandum Number), who are exempted from submission of the EMD at the time of bidding [such bidders must submit their MSE (Micro and Small Enterprises only) registration certificate at the time of submission of their bid (Part I) for claiming exemption of EMD. Failure to do so will disqualify themselves from participating in the bid], on or before 10:00 Hrs on January 19, 2026.

6,45,932/- (including GST) and a rebate (buy-back / scrap value) of 4,100/-.

NIL
G तकनीकी बोली और मूल्य बोली प्रस्तुत करने के लिए ऑनलाइन ई-निविदा के बंद होने की तिथि 19 जनवरी 2026 को 10:00 बजे
H भाग-I (अर्थात तकनीकी बोली) खुलने की तिथि और समय

भाग-II (अर्थात मूल्य बोली): भाग-II खुलने की तिथि और समय
19 जनवरी 2026 को 11:30 बजे

सूचना अलग से दी जाएगी।
I लेनदेन शुल्क As intimated by MSTC to be paid through MSTC Payment Gateway/NEFT/RTGS in favour of MSTC Limited or as advised by M/s MSTC Ltd.

क्षेत्रीय निदेशक
भारतीय रिज़र्व बैंक
भोपाल



2025
2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष