कृपया भारतीय रिज़र्व बैंक, भोपाल द्वारा 07 अगस्त 2025 को बैंक के मुख्य कार्यालय भवन में गेट नंबर 2, 3, सुरक्षा अधिकारी निवास , विद्युत सबस्टेशन के पास चौपहिया वाहन की पार्किंग बनाने से संबन्धित सिविल कार्य के लिए प्रकाशित अधिसूचना का संदर्भ ग्रहण करें (RBI/Bhopal Regional Office/Estate/10/25-26/ET/376).
2. इस संबंध में, निम्नानुसार समय-सीमा को विस्तारित किए जाने का निर्णय लिया गया है:
3. निविदा दस्तावेज़ में उल्लिखित अन्य सभी नियम और शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी।
क्षेत्रीय निदेशक भारतीय रिज़र्व बैंक भोपाल
दिनांक: 08 सितम्बर 2025 स्थान: भोपाल