शुद्धिपत्र – दिनांक 08 अगस्त 2025
शुद्धिपत्र – दिनांक 01 अगस्त 2025 ई-निविदा संख्या: आरबीआई/भुवनेश्वर क्षेत्रीय कार्यालय/संपदा/8/2025-26/ET/219
उपर्युक्त ई-निविदा हेतु निविदा के खंडों पर चर्चा करने और इच्छुक वेंडर/ बोलीकर्ताओं द्वारा पूछे गए प्रश्न, यदि कोई हो, को स्पष्ट करने हेतु बोली पूर्व बैठक का आयोजन 21 जुलाई, 2025 पूर्वाह्न 11:00 बजे संपदा विभाग, दूसरी मंजिल, भारतीय रिज़र्व बैंक, भुवनेश्वर में किया गया। बैठक में निम्नलिखित व्यक्तियों ने भाग लिया:
| बैंक के प्रतिनिधि |
बोलीकर्ताओं के प्रतिनिधि |
i. श्री प्रेम शंकर कोनापाला, सहायक महाप्रबंधक
ii. श्री सकील अहमद खान, सहायक प्रबंधक (तक-सिविल)
iii. श्री ए श्रावण कुमार, सहायक प्रबंधक
iv. श्री सुभ्रा सौरव राउत, सहायक प्रबंधक |
i. श्री एसके महाराणा, मेसर्स यूरेका विंडोज सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड
ii. ब्रजनारायण मिश्रा, मेसर्स यूरेका विंडोज सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड
iii. अंकित पसारी, मेसर्स ऑर्स्टेड इंफ्राकॉन |
2. दो कंपनियों के तीन प्रतिनिधियों ने उपर्युक्त बैठक में भाग लिया। उक्त बैठक के दौरान निम्नलिखित स्पष्टीकरण दिए गए हैं।
| क्र सं |
बैंक द्वारा दिया गया स्पष्टीकरण |
| 1 |
चूंकि आइटम नंबर 4, 5 और 6 का विनिर्माण यूपीवीसी विंडोज के लिए सेक्शन जे में उल्लिखित निर्माताओं द्वारा नहीं किया जा रहा है, इसलिए वेंडर संबंधित वस्तुओं के लिए पेगो, डीएनवी, किनलॉन्ग या अनुमोदित समकक्ष ब्रांड के लिए जा सकते हैं। |
| 2 |
गोंद/चिपकने के बजाय, सिलिकॉन का उपयोग सेक्शन जे के आइटम नंबर 3 के लिए किया जाना है। वेंडर संबंधित आइटम के लिए एल्केम, मैककॉय, बॉस या अनुमोदित समकक्ष ब्रांड के लिए जा सकते हैं। |
3. इसके अलावा, उन्हें सूचित किया गया कि वे एमएसटीसी (संस्करण 3) पर सावधानीपूर्वक बोली लगाएं और यह सुनिश्चित करें कि वे एमएसटीसी पोर्टल (संस्करण 3)/वेबसाइट पर पंजीकृत है। उन्हें यदि ई-निविदा के लिए बोली लगाते समय किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो एमएसटीसी सहायता व्यक्तियों और संपदा विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय करने के लिए कहा गया था।
4. बोली दस्तावेज के सभी नियम और शर्तें तथा विनिर्देश समान रहेंगे।
क्षेत्रीय निदेशक
भारतीय रिज़र्व बैंक
भुवनेश्वर |