14 जनवरी 2022
भारतीय रिज़र्व बैंक ने वाणिज्यिक बैंकों के निवेश पोर्टफोलियो के वर्गीकरण, मूल्य निर्धारण और परिचालन
संबंधी विवेकपूर्ण मानदंड पर चर्चा पत्र जारी किया
08 दिसंबर 2021 को विकासात्मक और विनियामक नीतियों पर वक्तव्य में की गई घोषणा के अनुसरण में, भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज वाणिज्यिक बैंकों के निवेश पोर्टफोलियो के वर्गीकरण, मूल्य निर्धारण और परिचालन संबंधी विवेकपूर्ण मानदंड की समीक्षा पर चर्चा पत्र जारी किया। बैंकों, बाजार सहभागियों और अन्य हितधारकों से चर्चा पत्र पर टिप्पणियाँ 15 फरवरी 2022 तक आमंत्रित की जाती है।
चर्चा पत्र पर फीडबैक निम्न पते पर:
प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक,
विनियमन विभाग, केन्द्रीय कार्यालय, भारतीय रिज़र्व बैंक
12वीं मंजिल, केन्द्रीय कार्यालय भवन,
शहीद भगत सिंह मार्ग, फोर्ट,
मुंबई– 400001
अथवा
(“निवेश पोर्टफोलियो संबंधी विवेकपूर्ण मानदंड की समीक्षा के लिए चर्चा पत्र” विषय के साथ) ईमेल द्वारा भेजी जा सकती है।
(योगेश दयाल)
मुख्य महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी: 2021-2022/1548 |