13 अगस्त 2021
ऑन टैप लक्षित दीर्घावधि रेपो परिचालन – समय-सीमा का विस्तार
जैसा कि 06 अगस्त 2021 को विकासात्मक और विनियामक नीतियों पर वक्तव्य में घोषित किया गया था, उभरते और नाजुक आर्थिक बहाली को देखते हुए, ऑन टैप टीएलटीआरओ योजना, जिसे 30 सितंबर 2021 तक उपलब्ध कराया गया था, को अब तीन माह की अवधि अर्थात 31 दिसंबर 2021 तक के लिए आगे बढ़ाया जा रहा है।
2. योजना के अन्य सभी नियम और शर्तें अपरिवर्तित रहेंगे।
(योगेश दयाल)
मुख्य महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी: 2021-2022/695 |