Click here to Visit the RBI’s new website

प्रेस प्रकाशनी

(469 kb )
भारत की अंतरराष्ट्रीय निवेश स्थिति (आईआईपी), मार्च 2021

30 जून 2021

भारत की अंतरराष्ट्रीय निवेश स्थिति (आईआईपी), मार्च 20211

आज, रिज़र्व बैंक ने मार्च 2021 के अंत में भारत की अंतरराष्ट्रीय निवेश स्थिति से संबंधित आंकड़े जारी किए।

मार्च 2021 में भारत की आईआईपी की मुख्य विशेषताएं

I. तिमाही परिवर्तन:

  • मार्च 2021 में भारत में गैर-निवासियों का निवल दावा 2020-21 की चौथी तिमाही के दौरान 11.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 352.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया (तालिका 1) ।

  • निवल दावों में वृद्धि तिमाही के दौरान भारतीय निवासियों की विदेशी वित्तीय आस्तियों (6.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर) की तुलना में भारत में विदेशी स्वामित्व वाली आस्तियों (17.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर) में बड़ी वृद्धि के कारण थी।

  • विदेशों में भारतीय निवासियों की विदेशी वित्तीय आस्तियों में बड़े पैमाने पर वृद्धि, विदेशी प्रत्यक्ष निवेश के साथ-साथ मुद्रा और जमा में वृद्धि के कारण हुई।

  • भारत की विदेशी देयताओं में वृद्धि के लिए प्रमुख योगदानकर्ता इनवर्ड पोर्टफोलियो निवेश और ऋण थे।

  • तिमाही के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये के मूल्यह्रास ने, जब उन्हें अमेरिकी डॉलर के संदर्भ में मूल्यांकित किया गया, भारत की देयताओं में बदलाव का कारण बना।

  • आरक्षित परिसंपत्ति भारत की कुल विदेशी वित्तीय परिसंपत्ति का लगभग दो-तिहाई रहा (तालिका 3)।

  • भारत की बाह्य देयताओं में गैर-ऋण देयताओं का हिस्सा 52.4 प्रतिशत था (तालिका 4)।

II. वार्षिक परिवर्तन:

  • 2020-21 के दौरान, भारत में अनिवासियों के निवल दावों में 22.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर की कमी आई: भारतीय निवासियों की विदेशी आस्तितों में वृद्धि (141.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर) ने भारत में विदेशी स्वामित्व वाली आस्ति (118.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर) की वृद्धि में बढ़ोतरी की (तालिका 1)।

  • भारतीय निवासियों की अंतरराष्ट्रीय वित्तीय आस्तियों में वृद्धि का कारण आरक्षित आस्तियों में 99.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर की बड़ी अभिवृद्धि के कारण हुआ; विदेशी प्रत्यक्ष निवेश और मुद्रा और जमा अन्य प्रमुख घटक थे।

  • 2020-21 के दौरान अंतरराष्ट्रीय वित्तीय देयताओं में 90 प्रतिशत वृद्धि का कारण इनवर्ड प्रत्यक्ष निवेश और पोर्टफोलियो इक्विटी निवेश दोनों थे।

  • भारत की अंतरराष्ट्रीय वित्तीय आस्तियों का अंतरराष्ट्रीय वित्तीय देयताओं से अनुपात मार्च 2021 में बढ़कर 70.9 प्रतिशत हो गया, जो एक वर्ष पहले 65.6 प्रतिशत था।

III. जीडीपी के लिए अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय आस्तियों और देयताओं का अनुपात (वर्तमान मूल्यों पर):

  • 2020-21 के दौरान मौजूदा बाजार मूल्यों पर आरक्षित परिसंपत्तियों, भारतीय निवासियों की विदेशी वित्तीय परिसंपत्ति और भारत पर अनिवासियों के सकल घरेलू उत्पाद के दावों का अनुपात बढ़ा है, जिसका मुख्य कारण कोविड-19 महामारी के कारण वर्ष के दौरान सकल घरेलू उत्पाद में गिरावट है। (तालिका 2)

  • भारत के निवल आईआईपी के सकल घरेलू उत्पाद का अनुपात भी मार्च 2021 में (-) 13.1 प्रतिशत तक बढ़ा, जो एक वर्ष पहले (-) 13.9 प्रतिशत था।

(योगेश दयाल) 
मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2021-2022/457


Table 1: Overall International Investment Position of India
(US $ billion)
Period Mar-20(R) Jun-20(PR) Sep-20(PR) Dec-20(PR) Mar-21(P)
Net IIP -375.4 -344.6 -337.9 -341.5 -352.7
A. Assets 717.0 749.2 802.8 851.5 858.2
  1. Direct Investment 183.0 185.6 188.2 190.9 193.9
  2. Portfolio Investment 3.8 4.3 5.0 5.5 6.4
    2.1 Equity Securities 0.6 0.8 1.9 1.7 0.8
    2.2 Debt Securities 3.2 3.5 3.1 3.8 5.6
  3. Other Investment 52.4 53.6 64.8 69.3 80.9
    3.1 Trade Credits 1.5 1.1 2.8 3.2 5.6
    3.2 Loans 6.7 7.5 9.0 10.6 13.3
    3.3 Currency and Deposits 26.0 27.8 34.9 37.3 42.4
    3.4 Other Assets 18.2 17.2 18.1 18.2 19.6
  4. Reserve Assets 477.8 505.7 544.7 585.8 577.0
B. Liabilities 1,092.4 1,093.8 1,140.7 1,193.0 1,210.9
  1. Direct Investment 418.2 419.4 456.0 480.2 482.2
  2. Portfolio Investment 246.7 241.6 253.3 274.0 281.8
    2.1 Equity Securities 134.8 139.0 149.1 170.6 177.3
    2.2 Debt securities 111.9 102.6 104.2 103.4 104.5
  3. Other Investment 427.5 432.8 431.4 438.8 446.9
    3.1 Trade Credits 104.3 104.0 102.2 102.6 100.3
    3.2 Loans 179.8 184.9 180.9 184.0 190.4
    3.3 Currency and Deposits 130.8 132.9 137.5 140.7 142.1
    3.4 Other Liabilities 12.6 11.0 10.8 11.5 14.1
Memo item: Assets to Liability Ratio (%) 65.6 68.5 70.4 71.4 70.9
R: Revised; PR: Partially Revised; P: Provisional;
The sum of the constituent items may not add to the total due to rounding off.

Table 2: Ratios of External Financial Assets and Liabilities to GDP
(per cent)
Period Mar-19 (R) Mar-20 (PR) Mar-21 (P)
Net IIP (Assets - Liabilities) -16.0 -13.9 -13.1
A. Assets 23.5 26.5 31.8
  1. Direct Investment Abroad 6.2 6.8 7.2
  2. Portfolio Investment 0.2 0.1 0.2
    2.1 Equity Securities 0.0 - -
    2.2 Debt Securities 0.2 0.1 0.2
  3. Other Investment 2.0 1.9 3.0
    3.1 Trade Credits 0.0 0.0 0.2
    3.2 Loans 0.4 0.2 0.5
    3.3 Currency and Deposits 0.9 1.0 1.6
    3.4 Other Assets 0.7 0.7 0.7
  4. Reserve Assets 15.1 17.7 21.4
B. Liabilities 39.5 40.4 45.0
  1. Direct Investment in India 14.6 15.5 18.0
  2. Portfolio Investment 9.5 9.1 10.5
    2.1 Equity Securities 5.4 5.0 6.6
    2.2 Debt securities 4.1 4.1 3.9
  3. Other Investment 15.3 15.8 16.5
    3.1 Trade Credits 3.9 3.9 3.7
    3.2 Loans 6.1 6.6 7.0
    3.3 Currency and Deposits 4.8 4.8 5.2
    3.4 Other Liabilities 0.6 0.5 0.5
Note: - Negligible.

Table 3: Composition of International Financial Assets and Liabilities of India
(per cent)
Period Mar-20(R) Jun-20(PR) Sep-20(PR) Dec-20(PR) Mar-21(P)
A. Assets          
    1. Direct Investment 25.5 24.8 23.4 22.4 22.6
    2. Portfolio Investment 0.5 0.6 0.6 0.6 0.7
    3. Other Investment 7.3 7.1 8.1 8.2 9.5
    4. Reserve Assets 66.7 67.5 67.9 68.8 67.2
  Assets/Liabilities 100.0 100.0 100.0 100.0 100.0
B. Liabilities
    1. Direct Investment 38.3 38.3 40.0 40.2 39.8
    2. Portfolio Investment 22.6 22.1 22.2 23.0 23.3
    3. Other Investment 39.1 39.6 37.8 36.8 36.9

Table 4: Share of External Debt and Non-Debt Liabilities of India
(per cent)
Period Mar-20(R) Jun-20(PR) Sep-20(PR) Dec-20(PR) Mar-21(P)
Non-Debt Liabilities 48.5 48.9 50.8 52.4 52.4
Debt Liabilities 51.5 51.1 49.2 47.6 47.6
Total 100.0 100.0 100.0 100.0 100.0

1 India’s quarterly IIP is disseminated with a one-quarter lag. The IIP for end-December 2020 was released on March 31, 2021.


2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष