31 दिसंबर 2019
रिज़र्व बैंक ने ‘भारतीय स्टार्टअप सेक्टर पर प्रायोगिक सर्वेक्षण’ रिपोर्ट सार्वजनिक
टिप्पणियों के लिए जारी की
भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अपनी वेबसाइट पर ‘भारतीय स्टार्टअप सेक्टर पर प्रायोगिक सर्वेक्षण- प्रमुख निष्कर्ष’ शीर्षक से रिपोर्ट प्रकाशित की। देश में स्टार्टअप क्षेत्र की व्यापक रूपरेखा का पता करने के लिए नवंबर 2018 और अप्रैल 2019 के दौरान सर्वेक्षण किया गया था। इस रिपोर्ट के प्रकाशन का उद्देश्य है विभिन्न हितधारकों से टिप्पणियां / सुझाव प्राप्त करना, जो निम्नलिखित पते पर भेजे जा सकते हैं: निदेशक, ई-कॉमर्स और न्यू एज सर्वेक्षण प्रभाग, सांख्यिकी और सूचना प्रबंधन विभाग, भारतीय रिजर्व बैंक, सी -8, दूसरी मंजिल, बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स, बांद्रा (पूर्व), मुंबई -400051; ई-मेल.
(योगेश दयाल)
मुख्य महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी: 2019-2020/1560 |