3 सितंबर 2019
रिज़र्व बैंक ने कॉर्पोरेट ऋण के लिए द्वितीयक बाजार के विकास पर
कार्यबल की रिपोर्ट प्रतिक्रिया के लिए जारी की
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 29 मई 2019 को श्री टी.एन.मनोहरन, अध्यक्ष, केनरा बैंक की अध्यक्षता में कॉरपोरेट ऋणों के लिए द्वितीयक बाजार के विकास पर एक कार्यबल का गठन किया था। कार्यबल का कार्य क्षेत्र भारत में ऋण बिक्री / अंतरण के लिए बाजार की मौजूदा स्थिति की समीक्षा के साथ-साथ ऋण व्यापार में अंतर्राष्ट्रीय अनुभव और भारत में कॉर्पोरेट ऋण के लिए द्वितीयक बाजार के विकास के लिए सिफारिशें प्रस्तुत करना था।
कार्यबल ने अब अपनी रिपोर्ट गवर्नर को सौंप दी है। कार्यबल की प्रमुख सिफारिशें इस प्रकार हैं:
(अ) प्रतिभागियों के एक स्व-नियामक निकाय की स्थापना, जो कॉर्पोरेट ऋणों के लिए द्वितीयक बाजार के लिए विस्तृत तौर-तरीकों को अंतिम रूप देगा जिसमें प्रलेखन का मानकीकरण भी शामिल है;
(आ) केंद्रीय ऋण अनुबंध रजिस्ट्री स्थापित करना;
(इ) द्वितीयक बाजार ऋण की नीलामी / बिक्री प्रक्रिया का संचालन करने के लिए एक ऑनलाइन ऋण बिक्री मंच की स्थापना;
(ई) लागू मौजूदा नियमों में संशोधन के साथ-साथ ऋण, परिसंपत्ति पुनर्निर्माण, विदेशी पोर्टफोलियो निवेश और बाहरी वाणिज्यिक उधारों का प्रतिभूतिकरण और कार्य; तथा
(उ) गैर-बैंकिंग संस्थाओं जैसे कि म्यूचुअल फंड, बीमा कंपनियों और पेंशन फंड की भागीदारी को सक्षम करने के लिए सेबी, आईआरडीए और पीएफआरडीए द्वारा जारी विनियमों में संशोधन।
हितधारकों और जनता की प्रतिक्रिया के लिए रिपोर्ट आज रिज़र्व बैंक की वेबसाइट पर रखी गई है। रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया 30 सितंबर 2019 तक ईमेल के जरिए भेजी जा सकती हैं।
योगेश दयाल
मुख्य महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी: 2019-2020/604 |