13 नवंबर 2016
महात्मा गांधी श्रृंखला(नयी) के अंतर्गत इन्सेट लेटर ‘L’ सहित
₹ 500 मूल्यवर्ग के बैंकनोट जारी करना
भारतीय रिज़र्व बैंक, शीघ्र ही महात्मा गांधी श्रृंखला (नयी) के अंतर्गत ₹ 500 मूल्यवर्ग के बैंकनोट, जिसमें दोनों संख्या पटलों में इनसेट लेटर ‘L’, डॉ.उर्जित आर.पटेल, गवर्नर, भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा हस्ताक्षरित, मुद्रण वर्ष 2016 और बैंकनोट के पृष्ठभाग में स्वच्छ भारत लोगो मुद्रित है, जारी करेगा।
नए ₹ 500 के नोट पूर्व निर्दिष्ट बैंकनोट (एसबीएन) श्रृंखला से रंग, आकार, विषय, सुरक्षा विशेषताओं और डिजाइन तत्वों की जगह, से अलग हैं; इसकी प्रमुख विशेषताएं निम्नानुसार हैं-
-
नोटों का आकार 66mmx 150mm है
-
नोट का रंग पथरीला भूरा (स्टोन ग्रे) है
-
पृष्ठभाग में लाल किला- भारतीय विरासत स्थल की छवि भारतीय ध्वज सहित
बैंकनोट में यह भी विशेषताएं (महात्मा गांधी का चित्र, अशोक स्तंभ प्रतीक, ब्लीड लाइनें, दायीं तरफ ₹ 500 के साथ सर्कल, और पहचान चिन्ह का उभारदार मुद्रण (इंटेग्लियो) है, जो कमजोर दृष्टि के व्यक्तियों के लिए मूल्यवर्ग की पहचान करने के लिए सक्षम होगा।
08 नवंबर 2016 को प्रेस विज्ञप्ति सं 2016-2017/1146 द्वारा जारी पूर्व के बैंकनोट वैध मुद्रा बने रहेंगे।।
अल्पना किल्लावाला
प्रधान परामर्शदाता
प्रेस प्रकाशनी : 2016-2017/1196 |