13 नवंबर 2016
बैंक नोट की जमाख़ोरी ना करें; छोटे मूल्यांक की नोट भी पर्याप्त हैं; नक़द जब चाहें बैंक में से निकाल सकते हैं: रिज़र्व बैंक ने जनता से की अपील
भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज बताया की उसके पास तथा बैंकों के पास छोटे मूल्यांक में भी पर्याप्त मात्रा में बैंकनोट उपलब्ध हैं। रिज़र्व बैंक ने लोगों से यह भी अपील की है की वे चिंतित हो कर बार बार बैंक में ना जाएँ और नोटों की जमाख़ोरी ना करें। वो नक़द जब चाहें बैंक में से निकाल सकते हैं।
अल्पना किल्लावाला
प्रधान परामर्शदाता
प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/1194 |