9 नवंबर 2016
12 नवंबर 2016, शनिवार और 13 नवंबर 2016, रविवार को
बैंक जनता के लिए खुले रहेंगे
सभी अनुसूचित और गैर-अनुसूचित बैंक, जिसमें सार्वजनिक, निजी, विदेशी, सहकारी, क्षेत्रीय ग्रामीण और स्थानीय क्षेत्र के बैंक भी शामिल है, 12 नवंबर 2016, शनिवार और 13 नवंबर 2016, रविवार को जनता के लिए खुले रहेंगे। बैंकों को सूचित किया जाता है कि वे अपनी सभी शाखाओं को सभी कारोबारी लेनदेन के लिए 12 और 13 नवंबर 2016 को एक नियमित कार्य दिवस के रूप में खुला रखें। बैंक इन दिवसों पर बैंकिंग सेवाओं की उपलब्धता के बारे में प्रसार करें।
अल्पना किल्लावाला
प्रधान परामर्शदाता
प्रेस प्रकाशनी : 2016-2017/1161 |