प्रेस प्रकाशनी

भारतीय रिज़र्व बैंक ने पूंजी प्रकटन अपेक्षाओं की संरचना पर प्रारूप दिशानिर्देश जारी किया

10 जनवरी 2013

भारतीय रिज़र्व बैंक ने पूंजी प्रकटन अपेक्षाओं की संरचना पर
प्रारूप दिशानिर्देश जारी किया

भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अपनी वेबसाइट पर अभिमत और प्रतिसूचना के लिए ''पूंजी प्रकटन अपेक्षाओं की संरचना'' पर प्रारूप दिशानिर्देश जारी किया।

इस प्रारूप दिशानिर्देश पर अभिमत / प्रतिसूचना 9 फरवरी 2013 तक प्रभारी मुख्‍य महाप्रबंधक, बैंकिंग परिचालन और विकास विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, केंद्रीय कार्यालय भवन, 12वीं मंजि़ल, शहीद भगत सिंह मार्ग, मुबई-400001 को ई-मेल से भेजे जा सकते हैं।

पृष्‍ठभूमि

बैंकिंग पर्यवेक्षण पर बासेल समिति (बीसीबीएस) ने विनियामक पूंजी रिपोर्टिंग के साथ-साथ बाज़ार अनुशासन की पारदर्शिता में सुधार के लक्ष्‍य से विनियामक पूंजी की संरचना के संबंध में प्रकटन अपेक्षाओं पर प्रस्‍तावों को अंतिम रूप दे दिया है। ये प्रकटन 30 जून 2013 तक राष्‍ट्रीय प्राधिकारियों द्वारा लागू किए जाने हैं। तदनुसार, 30 अक्‍टूबर 2012 को मौद्रिक नीति 2012-13 (पैराग्राफ 87) की दूसरी तिमाही समीक्षा में घोषित किया गया था कि रिज़र्व बैंक दिसंबर 2012 के अंत तक पूंजी प्रकटन अपेक्षाओं की संरचना पर प्रारूप दिशानिर्देश जारी करेगा।

अजीत प्रसाद
सहायक महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी : 2012-2013/1166


2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष