12 जनवरी 2026
विदेशी मुद्रा प्रबंध (गारंटी) विनियमावली, 2026
भारतीय रिज़र्व बैंक ने विदेशी मुद्रा प्रबंध (गारंटी) विनियमावली, 2026 जारी की है। उक्त विनियमावली सिद्धांत आधारित हैं और विनियमावली में निर्धारित किए गए सिद्धांतों को पूरा करने वाली गारंटियों को अनुमति दी जा रही है। चूंकि, स्वचालित माध्यम के अंतर्गत आने वाली सभी गारंटियों के दायरे को बढ़ाया जा रहा है, अतएव सभी गारंटियों, जिन्हें जारी, संशोधित या लागू किया गया है, की व्यापक रिपोर्टिंग आरंभ की जा रही है।
2. दिनांक 14 अगस्त 2025 की प्रेस प्रकाशनी के अनुसार बैंक की वेबसाइट पर प्रकाशित मसौदा विनियमावली पर हितधारकों से प्राप्त प्रतिक्रिया की जांच करने और उसे उपयुक्त रूप से शामिल करने के बाद उक्त विनियमावली जारी की गई है। प्राप्त प्रमुख टिप्पणियों पर बैंक की प्रतिक्रिया अनुलग्नक में है।
(ब्रिज राज)
मुख्य महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी: 2025-2026/1900 |