9 दिसंबर 2025
भारतीय रिज़र्व बैंक ने विदेशी मुद्रा लेनदेनों के लिए लेनदेन लागत के प्रकटीकरण संबंधी परिपत्र
का मसौदा जारी किया
भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अपनी वेबसाइट पर विदेशी मुद्रा लेनदेनों के लिए लेनदेन लागत के प्रकटीकरण संबंधी परिपत्र का मसौदा का जारी किया। परिपत्र के मसौदा पर बैंकों, बाजार सहभागियों और अन्य इच्छुक पक्षों से 09 जनवरी 2026 तक टिप्पणियां आमंत्रित किए जाते हैं।
परिपत्र के मसौदे पर प्रतिक्रियाएँ निम्नलिखित पते पर:
भारतीय रिज़र्व बैंक
वित्तीय बाजार विनियमन विभाग
9 वीं मंजिल, केंद्रीय कार्यालय भवन
शहीद भगत सिंह मार्ग, फोर्ट
मुंबई - 400 001
अथवा ईमेल द्वारा प्रेषित की जाए, जिसके विषय पंक्ति में "विदेशी मुद्रा लेनदेनों के लिए लेनदेन लागत के प्रकटीकरण संबंधी परिपत्र के मसौदा पर प्रतिक्रियाएँ" लिखी होनी चाहिए।
पृष्ठभूमि और उद्देश्य
विदेशी मुद्रा बाजार में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए, जनवरी 2024 में प्राधिकृत व्यापारियों को खुदरा उपयोगकर्ता के साथ संविदा करने से पूर्व विदेशी मुद्रा डेरिवेटिव संविदा/विदेशी मुद्रा ब्याज दर डेरिवेटिव संविदा के मध्य-बाजार चिह्न/ बोली और प्रस्तावित मूल्य प्रदान करने तथा सौदा पुष्टि/ टर्म शीट में इसे शामिल करने का अधिदेश दिया गया था। विदेशी मुद्रा बाजार में और अधिक पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए एक और कदम के रूप में प्राधिकृत व्यापारियों को यह अधिदेश देने का प्रस्ताव है कि वे खुदरा उपयोगकर्ताओं को दी जाने वाली विदेशी मुद्रा नकदी, विदेशी मुद्रा टॉम और विदेशी मुद्रा स्पॉट संविदा से संबंधित लेनदेन लागत (प्रेषण शुल्क, विदेशी मुद्रा दर, मुद्रा परिवर्तन शुल्क आदि) के ब्योरे प्रदान करें।
(ब्रिज राज)
मुख्य महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी: 2025-2026/1666 |