8 दिसंबर 2025
भारतीय रिज़र्व बैंक ने मास्टर निदेश - भारतीय रिज़र्व बैंक (रुपया ब्याज दर डेरिवेटिव) निदेश, 2025
जारी किया
रिज़र्व बैंक ने जून 2019 में रुपया ब्याज दर डेरिवेटिव (आईआरडी) के लिए विनियामक ढांचा जारी किया। तब से ब्याज दर डेरिवेटिव बाजार में, आईआरडी उत्पादों की अत्यधिक उपलब्धता और निवासियों तथा अनिवासियों द्वारा सहभागिता में वृद्धि से विकास हुआ है। बाज़ार-आधारित वित्त तथा ऋणों के बाह्य बेंचमार्किंग पर वित्तीय प्रणाली की बढ़ती निर्भरता के कारण भी अधिक उन्नत आईआरडी बाजार की आवश्यकता होती है। तदनुसार, निदेशों की व्यापक समीक्षा की गई और मास्टर निदेश - भारतीय रिज़र्व बैंक (रुपया ब्याज दर डेरिवेटिव) निदेश, 2025 का मसौदा 16 जून 2025 को प्रकाशित किया गया था, जिसपर हितधारकों से प्रतिक्रियाएँ आमंत्रित की गई। मास्टर निदेश में आईआरडी बाजार की गतिविधियों के अनुरूप और व्यापक वित्तीय प्रणाली की जोखिम प्रबंधन आवश्यकताओं को पूरा करने के उद्देश्य से आईआरडी के लिए विनियामक ढांचे को अद्यतन किया गया है। इसका उद्देश्य रुपया आईआरडी बाजार में अधिक पारदर्शिता को बढ़ावा देना है।
2. मसौदे पर प्राप्त प्रतिक्रियाओं की जांच की गई है और इसके परिणामस्वरूप किए गए संशोधनों को अंतिम मास्टर निदेश में उपयुक्त रूप से शामिल किया गया है। प्राप्त प्रमुख प्रतिक्रियाओं का विवरण अनुबंध में दिया गया है। अंतिम मास्टर निदेश आज जारी किया जा रहा है।
(ब्रिज राज)
मुख्य महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी: 2025-2026/1661 |