Click here to Visit the RBI’s new website

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ

प्रेस प्रकाशनी

(330 kb )
11 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों द्वारा भारतीय रिज़र्व बैंक के पंजीकरण प्रमाणपत्र का अभ्यर्पण

9 अप्रैल 2025

11 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों द्वारा भारतीय रिज़र्व बैंक के पंजीकरण प्रमाणपत्र का अभ्यर्पण

निम्नलिखित 11 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा उन्हें दी गई पंजीकरण प्रमाणपत्र (सीओआर) का अभ्यर्पण किया है। अत: भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्नलिखित कंपनियों का पंजीकरण प्रमाणपत्र निरस्त किया है।

i) गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान (एनबीएफ़आई) के कारोबार से बाहर निकलने के कारण पंजीकरण प्रमाणपत्र को निरस्त करना:

क्र. सं कंपनी का नाम पंजीकृत कार्यालयीन पता सीओआर सं. सीओआर जारी करने की तारीख सीओआर निरस्त करने की तारीख
1 एकाग्रता फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड नोआ मिलर, ग्राउंड फ्लोर, नंबर 333 थिमैया रोड वसंत नगर, बैंगलोर, कर्नाटक - 560052 N-02.00321 27 सितंबर 2019 4 मार्च 2025
2 एज़्क्रेड प्राइवेट लिमिटेड विला 324, आदर्श पाम रिट्रीट विला, फेज-2 बेल्लंदूर, बेंगलुरु, कर्नाटक - 560103 N-02.00296 15 मार्च 2018 5 मार्च 2025
3 लैमिना लीजिंग एंड फाइनेंस लिमिटेड 8वीं मंजिल, बी विंग, राम भवन कॉम्प्लेक्स, कोडियालबेल मैंगलोर, कर्नाटक - 575003 B-02.00130 10 दिसंबर 2003 5 मार्च 2025
4 हिंदुजा फाइनेंस लिमिटेड प्लॉट नं. सी-21, टॉवर-सी, जी ब्लॉक, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, बांद्रा (ई), मुंबई, महाराष्ट्र - 400051 N-13.01870 12 जून 2007 7 मार्च 2025
5 व्हाइटगोल्ड होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड 84-ए, मित्तल कोर्ट, 8वीं मंजिल, 224, नरीमन पॉइंट, मुंबई, महाराष्ट्र – 400021 13.00744 1 मार्च 2021 13 मार्च 2025
6 ट्राइडेंट माइक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड #11-4-189/4, प्लॉट नंबर 19, दूसरी मंजिल, रोड नंबर 6, वेंकटेश्वर कॉलोनी, सरूरनगर, रंगारेड्डी, तेलंगाना - 500035 B-09.00440 24 फरवरी 2014 26 मार्च 2025
7 डिजिक्रेडिट फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड ऑफिस नंबर 260, पहली मंजिल, रघुलीला मेगा मॉल, पोइसर बस डिपो के पीछे, एस.वी. रोड, कांदिवली पश्चिम, मुंबई, महाराष्ट्र N-13.02223 7 फरवरी 2018 28 मार्च 2025
8 रटगर्स इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड 29, बैंक स्ट्रीट, पहली मंजिल, फोर्ट, मुंबई, महाराष्ट्र - 400001 13.00353 18 मार्च 1998 28 मार्च 2025

ii) समामेलन/विलय/विघटन/स्वैच्छिक स्ट्राइक-ऑफ आदि के कारण एनबीएफसी के विधिक इकाई न रहने के कारण पंजीकरण प्रमाणपत्र को निरस्त करना:

क्र. सं कंपनी का नाम पंजीकृत कार्यालयीन पता सीओआर सं. सीओआर जारी करने की तारीख सीओआर निरस्त करने की तारीख
1 जोइंडर फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड 1607 16वीं मंजिल, लोढ़ा सुप्रीमस, कमला मिल्स कंपाउंड के सामने, सेनापति बापट मार्ग, लोअर परेल, मुंबई, महाराष्ट्र - 400013 N-13.01838 31 अगस्त 2006 17 मार्च 2025
2 जसोल इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड 1607 16वीं मंजिल, लोढ़ा सुप्रीमस, कमला मिल्स कंपाउंड के सामने, सेनापति बापट मार्ग, लोअर परेल, मुंबई, महाराष्ट्र – 400013 13.00864 26 मई 1998 17 मार्च 2025
3 एस.एम. मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड मकुम रोड तिनसुकिया, असम - 786125 08.00174 10 मार्च 2005 20 मार्च 2025

(पुनीत पंचोली) 
मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2025-2026/70


2025
2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष