9 दिसंबर 2024
भारतीय रिज़र्व बैंक ने “भारतीय राज्यों पर सांख्यिकी हैंडबुक, 2023-24” जारी की
भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज "भारतीय राज्यों पर सांख्यिकी हैंडबुक, 2023-24" शीर्षक से अपने सांख्यिकीय प्रकाशन के नौवें संस्करण को जारी किया। इस प्रकाशन के माध्यम से, भारतीय रिज़र्व बैंक भारत की क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था पर व्यापक आंकड़ों का प्रसार करता है।
यह प्रकाशन 1951 से 2024 तक की विभिन्न समयावधियों में भारतीय राज्यों में सामाजिक-जनसांख्यिकी, स्वास्थ्य, राज्य घरेलू उत्पाद, कृषि, पर्यावरण, मूल्य और मजदूरी, उद्योग, बुनियादी ढांचा, बैंकिंग और वित्तीय संकेतकों पर उप-राष्ट्रीय आंकड़ों को प्रदान करता है। हैंडबुक के वर्तमान संस्करण में, मौजूदा डेटा शृंखला के अद्यतनीकरण के अलावा, निम्नलिखित संकेतकों पर आठ नई तालिकाएँ शामिल की गई हैं:
(i) सामाजिक और जनसांख्यिकीय संकेतक
(ii) राज्य घरेलू उत्पाद
(iii) पर्यावरण
-
विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत राज्यवार वनरोपण;
-
शीत लहर वाले दिनों की राज्यवार औसत संख्या;
-
ग्रीष्म लहर (हीट वेव) वाले दिनों की राज्यवार औसत संख्या;
(iv) बुनियादी ढांचा
हैंडबुक का इलेक्ट्रॉनिक रूप www.rbi.org.in पर उपलब्ध है।
हैंडबुक पर टिप्पणियां और सुझाव निदेशक, क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था निगरानी प्रभाग, आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, 6वीं मंजिल, अमर बिल्डिंग, मुंबई 400001 को या ईमेल द्वारा भेजे जा सकते हैं या ईमेल भेजने के लिए यहां क्लिक करें।
(पुनीत पंचोली)
मुख्य महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी: 2024-2025/1664 |