30 अगस्त 2024
श्री नागराजू मद्दीराला, सचिव, वित्तीय सेवाएं विभाग, को भारतीय रिज़र्व बैंक के
केंद्रीय बोर्ड में नामित किया गया
केंद्र सरकार ने श्री नागराजू मद्दीराला, सचिव, वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार को डॉ. विवेक जोशी के स्थान पर भारतीय रिज़र्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड में निदेशक के रूप में नामित किया है। श्री नागराजू मद्दीराला का नामांकन 30 अगस्त 2024 से अगले आदेश तक प्रभावी है।
(पुनीत पंचोली)
मुख्य महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी: 2024-2025/1005 |