30 अगस्त 2024
2024-24 की पहली तिमाही के लिए अखिल भारतीय आवास मूल्य सूचकांक (एचपीआई)
आज, भारतीय रिज़र्व बैंक ने दस प्रमुख शहरों1 में पंजीकरण प्राधिकरणों से प्राप्त लेनदेन-स्तर के आंकड़ों के आधार पर, 2024-25 की पहली तिमाही के लिए अपना त्रैमासिक आवास मूल्य सूचकांक (एचपीआई)2 (आधार: 2010-11=100) जारी किया। अखिल भारतीय और शहर-वार एचपीआई पर समय-शृंखला डेटा बैंक के भारतीय अर्थव्यवस्था के डेटाबेस (डीबीआईई) पोर्टल (https://cimsdbie.rbi.org.in/DBIE/#/dbie/home> Statistics > Real Sector > Prices & Wages) पर उपलब्ध हैं।
मुख्य बातें:
-
अखिल भारतीय एचपीआई में 2024-25 की पहली तिमाही में 3.3 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) की संवृद्धि हुई, जबकि पिछली तिमाही में 4.1 प्रतिशत और एक वर्ष पहले 5.1 प्रतिशत की संवृद्धि हुई थी; वार्षिक एचपीआई संवृद्धि शहरों में व्यापक रूप से भिन्न रही - उच्चतम 8.9 प्रतिशत (कोलकाता) से लेकर न्यूनतम -1.7 प्रतिशत (दिल्ली) तक।
-
क्रमिक (तिमाही-दर-तिमाही) आधार पर, अखिल भारतीय एचपीआई में 2024-25 की पहली तिमाही में 1.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई; दस में से नौ शहरों (अर्थात, मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, लखनऊ, कोलकाता, चेन्नई, जयपुर, कानपुर और कोच्चि) में नवीनतम तिमाही के दौरान आवास कीमतों में वृद्धि दर्ज की गई।
अजीत प्रसाद
उप महाप्रबंधक (संचार)
प्रेस प्रकाशनी: 2024-2025/1008
|