26 अक्तूबर 2023
भारतीय रिज़र्व बैंक ने वित्तीय सेवाओं की आउटसोर्सिंग में जोखिमों के प्रबंधन और आचार संहिता संबंधी मास्टर
निदेश के मसौदे पर टिप्पणियां आमंत्रित कीं
भारतीय रिज़र्व बैंक ने वित्तीय सेवाओं की आउटसोर्सिंग में जोखिमों के प्रबंधन और आचार संहिता संबंधी मास्टर निदेश का मसौदा आज अपनी वेबसाइट पर रखा है। टिप्पणियां/ फीडबैक, यदि कोई हो, तो 28 नवंबर 2023 तक "वित्तीय सेवाओं की आउटसोर्सिंग में जोखिमों के प्रबंधन और आचार संहिता संबंधी मास्टर निदेश के मसौदे पर टिप्पणियां" विषय के साथ ईमेल द्वारा भेजी जा सकती हैं।
2. निदेशों का मसौदा, मौजूदा निदेशों/ दिशानिर्देशों/ अनुदेशों को शामिल करके, अद्यतन करके और जहां आवश्यक हो, सुसंगत बनाकर तैयार किया गया है ताकि विनियमित संस्थाओं को वित्तीय सेवाओं की आउटसोर्सिंग संबंधी सभी मौजूदा निदेश संदर्भ हेतु एक ही स्थान पर प्राप्त हो सके।
3. 05 अगस्त 2022 को मौद्रिक नीति वक्तव्य के भाग के रूप में जारी विकासात्मक और विनियामक नीतियों पर वक्तव्य में यह घोषणा की गई थी कि भारतीय रिज़र्व बैंक वित्तीय सेवाओं की आउटसोर्सिंग में जोखिमों के प्रबंधन और आचार संहिता संबंधी मास्टर निदेश का मसौदा जारी करेगा।
(योगेश दयाल)
मुख्य महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी: 2023-2024/1180 |