12 अप्रैल 2023
भारतीय रिज़र्व बैंक ने उचित ऋण पद्धति - ऋण खातों में दंडात्मक प्रभार संबंधी परिपत्र का मसौदा
जारी किया
दंडात्मक ब्याज लगाने संबंधी मौजूदा विनियामक दिशानिर्देशों की समीक्षा के संबंध में दिनांक 08 फरवरी 2023 के विकासात्मक और विनियामकीय नीतियों पर वक्तव्य में की गई घोषणा के अनुसरण में, भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज उचित ऋण पद्धति - ऋण खातों में दंडात्मक प्रभार संबंधी परिपत्र का मसौदा जारी किया।
‘परिपत्र के मसौदा’ पर हितधारकों की टिप्पणियां, 15 मई 2023 तक मुख्य महाप्रबंधक, विनियमन विभाग, केंद्रीय कार्यालय, भारतीय रिज़र्व बैंक, 12वीं मंजिल, केंद्रीय कार्यालय भवन, शहीद भगत सिंह मार्ग, फोर्ट, मुंबई - 400001 को या ई-मेल द्वारा भेजा जा सकता है, जिसमें विषय के रूप में “उचित ऋण पद्धति - ऋण खातों में दंडात्मक प्रभार संबंधी परिपत्र का मसौदा” लिखा हो।
(योगेश दयाल)
मुख्य महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी: 2023-2024/56 |